अगर आप हमेशा से ही स्पेन घूमने का सपना देख रहे हैं लेकिन आपके बजट ने हमेशा रोक कर रखा है तो अब आपके लिए खुशखबरी मिल गई है क्योंकि अब मात्र 80000 रुपए में स्पेन टूर पैकेज उपलब्ध है स्पेन जैसा खूबसूरत शहर जो अपने ऐतिहासिक किलों रंगीन फेस्टिवल और खाने के लिए जाना जाता है मात्र 80000 में आप स्पेन टूर कर सकते हैं और ₹80000 me Spain tour package में होटल सिटी टूर और कई सारी एडवेंचर शामिल रहेंगे तो अगर आप स्पेन जाना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।
पैकेज में क्या-क्या शामिल है?
अगर आप स्पेन का 80000 वाला टूर पैकेज लेते हैं तो उसमें आपको काफी सारे फैसिलिटी उपलब्ध रहेंगे सबसे पहले आपको दिल्ली मुंबई से बरसोलेना के लिए इकोनॉमी क्लास की फ्लाइट उपलब्ध रहेगी इसके अलावा रहने की व्यवस्था आपकी तीन से चार स्टार होटल में की जाएगी ब्रेकफास्ट और डिनर भी आपका इसी में इंक्लूड रहेगा एयरपोर्ट ट्रांसफर इसके अलावा आपको गाइड भी मिलेगा जो आपको स्पेन में घुमायेगा और इंटरसिटी ट्रांसपोर्ट ट्रेन या बस के द्वारा यह सुविधा भी आपको इसी 80000 रुपए में मिलने वाली है
₹80,000 के इस स्पेन टूर पैकेज में आपको मिलेगा:
- एयरफेयर (इकोनॉमी क्लास) दिल्ली/मुंबई से मैड्रिड या बार्सिलोना तक
- 3-स्टार या 4-स्टार होटल में रुकने की सुविधा
- ब्रेकफास्ट और कुछ दिनों में डिनर
- एयरपोर्ट ट्रांसफर
- सिटी साइटसीइंग (Barcelona, Madrid, Seville, Valencia)
- गाइडेड टूर्स और म्यूज़ियम एंट्री टिकट
- इंटरसिटी ट्रांसपोर्ट (ट्रेन/बस)
स्पेन में घूमने की बेहतरीन जगहें
1. बार्सिलोना (Barcelona)
आर्किटेक्चर और समुद्री बीचो के लिए पॉपुलर बार्सिलोना एक काफी खूबसूरत शहर माना जाता है और यहां पर आपको पार्क देखने को मिलता है जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट यहां पर आते हैं अगर आप स्पेन जा रहे हैं तो आपको बार्सिलोना घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए।
अगर आपको हरे-भरे पहाड़ों में भी दिलचस्पी है, तो आप हमारे Meghalaya में घूमने की जगहें आर्टिकल में भारत के एक मिनी-स्कॉटलैंड को भी जान सकते हैं।
2. मैड्रिड (Madrid)
मेड्रिड स्पेन की राजधानी है और कला प्रेमियों के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है यहां का म्यूजियम रॉयल पैलेस और पार्क अगर आप स्पेन जा रहे हैं तो आपको यह जरूर देखना चाहिए।
इतिहास और संस्कृति पसंद करने वालों के लिए हम Rajasthan में घूमने की जगहें आर्टिकल भी सुझाते हैं।
3. सेविले (Seville)
पुराने महल के लिए प्रसिद्ध सेविल्ले आपको स्पेन की पारंपरिक खूबसूरती से डूबा कर रखता है यहां पर आपके लिए काफी मजा आने वाला है और आपको सेबिल घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए।
4. वेलेंसिया (Valencia)
वेलेंसिया एक एडवांस और ऐतिहासिक सेहर दोनों का मिश्रण है जहां पर सिटी आफ आर्ट्स एंड साइंस और खूबसूरत बीच दोनों का मजा आप यहां पर ले सकते हैं।
अगर आपको बीच डेस्टिनेशन पसंद हैं, तो हमारे Goa में घूमने की जगहें आर्टिकल में भी एक शानदार विकल्प मिल सकता है।
कैसे पहुँचें स्पेन?
भारत से स्पेन के लिए डायरेक्ट फ्लाइट दिल्ली और मुंबई से उपलब्ध है जो लगभग 10 से 12 घंटा लेती है बाकी सेहरो से कनेक्टिंग फ्लाइट ली जा सकती है एयरलाइन जैसे एयर इंडिया अमीरात के द्वारा आप यहां पर काफी आसानी से पहुंच सकते हैं ट्रैवल करने से पहले यूरोप के वीजा के लिए अप्लाई करना जरूरी होता है अगर आपको पासपोर्ट और वीजा की बेसिक जानकारी चाहिए हमारे Nepal Tour Packages from India आर्टिकल से अंतर्राष्ट्रीय ट्रिप के शुरुआती टिप्स जान सकते हैं।
ठहरने के ऑप्शन
स्पेन में होटल से लेकर हॉस्टल और एयरबीएनबी तक कई बऑप्शन आपके लिए मिलते हैं 80000 के इस पैकेज में आपको तीन से चार स्टार होटल शामिल मिलती है जिसमें ब्रेकफास्ट फ्री है अगर आप खुद बुकिंग करना चाहे तो booking.com या आप स्पेन की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर भी चेक कर सकते हैं।
घूमने का सही समय
स्पेन घूमने का सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून और सितंबर से नवंबर के बीच है इस समय मौसम सुहावना होता है और भीड़ भी कम होती है गर्मियों में यहां टूरिस्ट सीजन पीक पर होता है और काफी ज्यादा भीड़वाड़ होती है आप अपनी आवश्यकता अनुसार भी स्पेन घूमने के लिए जा सकते हैं।
ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स
स्पेन घूमने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आपके पास एक वैलिड पासवर्ड होना चाहिए जो कम से कम 6 महीने वैलिडिटी के साथ हो इसके अलावा सेकंड वीजा लेना जरूरी होता है लाइट और होटल बुकिंग का प्रूफ भी आपके पास होना चाहिए ट्रैवल इंश्योरेंस और बैंक स्टेटमेंट भी आपके पास होने चाहिए अगर आपके पास यह सारे डॉक्यूमेंट है तो आप स्पेन घूमने के लिए जा सकते हैं
स्पेन टूर पर जाने से पहले आपके पास ये डॉक्यूमेंट होना जरूरी है:
- वैलिड पासपोर्ट (कम से कम 6 महीने की वैधता)
- शेंगेन वीजा
- फ्लाइट और होटल बुकिंग का प्रूफ
- ट्रैवल इंश्योरेंस
- बैंक स्टेटमेंट और इनकम प्रूफ
FAQ – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q1. क्या ₹80,000 में फ्लाइट टिकट भी शामिल है?
हाँ, इस पैकेज में इकोनॉमी क्लास फ्लाइट टिकट शामिल है।
Q2. क्या शाकाहारी खाना मिलेगा?
हाँ, ज्यादातर होटल में इंडियन शाकाहारी ऑप्शन भी उपलब्ध होता है।
Q3. वीजा कैसे बनवाएं?
आप VFS Global या ट्रैवल एजेंसी की मदद से शेंगेन वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Q4. क्या पैकेज कस्टमाइज किया जा सकता है?
हाँ, आप शहरों की संख्या, होटल कैटेगरी और एक्टिविटीज़ बदल सकते हैं।
निष्कर्ष
₹80000 me Spain tour package आपके यूरोप के सपने को हकीकत में बदल सकता है खूबसूरत शहर संस्कृत एक्सपीरियंस स्वादिष्ट भोजन को बीच की लाइव सब कुछ इस पैकेज में शामिल है अगर आप सही समय पर बुकिंग करते हैं तो यह टूर आपके लिए लाइफटाइम याद रहने वाली है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल ₹80000 me Spain tour package अच्छा लगता है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद।
अगर आप भारत के अन्य ट्रेवल ऑप्शन्स भी जानना चाहते हैं, तो हमारे Kerala में घूमने की जगहें आर्टिकल को भी जरूर पढ़ें।
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं