mizoram me ghumne ki jagah – मिजोरम भारत के पूर्वोत्तर का एक छोटा सा लेकिन बहुत ही खूबसूरत राज्य है यह हरे भरे जंगल और चारों तरफ शांति के लिए जाना जाता है इस राज्य की शांति अलग है आइज़ोल इस राज्य की राजधानी है जो अपने आप में एक खूबसूरत हिल स्टेशन है यहां के लोग दिल से बहुत प्यारे होते हैं उनकी संस्कृति में ढेर सारा म्यूजिक डांस और रंग-बिरंगे फेस्टिवल रहते हैं काफी सारे फेस्टिवल यहां पर काफी धूमधाम से मनाया जाता है जिसमें काफी खूबसूरत कपड़े पहने जाते हैं ढोल मंजीरों के साथ नाचते गाते लोग मजा आ जाता है खाने में लोग सादा लेकिन स्वादिष्ट खाना पसंद करते है जैसे बांस के साथ बनने वाली सब्जियां या मछली यह राज्य 1987 में बना था पहले यह यूनियन टेरिटरी था मिज़ो यहां की भाषा है लेकिन अंग्रेजी और हिंदी भी चलती है ज्यादातर लोग यहां पर ईसाई है तो चर्च यहाँ की जिंदगी का बड़ा हिस्सा है अगर आप एक खूबसूरत जगह ढूंढ रहे हैं घूमने के लिए तो आपको मिजोरम घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए यहां पर घूमने के लिए बहुत कुछ है और हम हमारे इस आर्टिकल में आपको mizoram me ghumne ki jagah के बारे में विस्तार से बताएंगे
1. फ्वांगपुई (Phawngpui) – mizoram me ghumne ki jagah
फ्वांगपुई जिसे ब्लू माउंटेन भी कहा जाता है यह मिजोरम का सबसे ऊंचा पहाड़ है जो करीब 2157 मीटर ऊंचा है यहां पर आपको प्राकृतिक खूबसूरती देखने को मिलती है अगर आप इस पर पर चढ़ जाते हैं तो आपको चारों तरफ हरे भरे जंगल रंग-बिरंगे फूल और सूरज डूबने और उगाने के समय का अलग ही मजा देखने को मिलता है अगर आप पक्षी प्रेमी है और प्राकृति की गोद में जाना चाहते हैं तो आपको यहां पर नेशनल पार्क भी देखने को मिलता है जहां कई सारे पक्षी देखने के लिए मिल जाएंगे ट्रैकिंग का मजा भी आपके यहां पर काफी आने वाला है अगर आप एडवेंचर पसंद करते हैं तो आपको यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है अगर आप में मिजोरम घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह जगह घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए
2. आइज़ोल (Aizawl) – mizoram me ghumne ki jagah
अगर आइजोल की बात करें तो यह मिजोरम का दिल है और यकीनन इसका वाइब इतना खूबसूरत है कि आप वहां जाएंगे तो ऐसा मन करेगा आप यहीं पर बस जाएं यह जगह काफी ज्यादा खूबसूरत है और मिजोरम की राजधानी भी है इसे एक हिल स्टेशन कहा जाता है यह जगह पहाड़ों पर बसा है जो करीब 1100 मीटर की ऊंचाई पर है चारों तरफ बड़े-बड़े पहाड़ और ठंडी हवा ऐसा लगता है जैसे किसी पेंटिंग में घुस गए हो मिजोरम की संस्कृति का केंद्र माना जाता है यहां जो लोग रहते हैं बो फ्रेंडली है और उनका ट्रेडिशनल ड्रेस म्यूजिक और डांस देखने लायक है यहां के बाजारों में जो हस्तशिल्प और बॉस की चीज मिलती हैं यहां का शांत माहौल आइजोल भारत के सबसे शांत और साफ-शहरों में से एक है अगर आप ट्रैफिक से बचना चाहते हैं और एक ऐसा शहर ढूंढ रहे हैं जो भीड़भाड़ से दूर है तो आपको आइज़ोल घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए यहां पर आपको और भी बहुत कुछ घूमने के लिए मिल जाएगा
3. वैंतवांग फॉल्स – mizoram me ghumne ki jagah
वैंतवांग फॉल्स मिजोरम का सबसे खूबसूरत और ऊंचा इस्तान जाना जाता है जो प्रकृति के दीवानों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है यह झरना 229 मीटर ऊंचाई से गिरता है और हरे भरे जंगल और पहाड़ों के बीच है यह शांत माहौल और गजब का नजारा इसे फोटोग्राफी और पिकनिक मनाने के लिए एक परफेक्ट जगह मानी जाती है आइजोल से लगभग 92 किलोमीटर दूर वैंतवांग फॉल्स झरना काफी ज्यादा खूबसूरत है बरसात के मौसम में यानी कि अक्टूबर से मार्च के बीच यहां पर काफी खूबसूरत व्यू देखने को मिलता है अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन है और ट्रैकिंग का मजा लेना चाहते हैं तो आपको यह जगह देखने के लिए जरूर जाना चाहिए
4. चम्फाई (Champhai) – mizoram me ghumne ki jagah
चम्फाई मिजोरम का एक खूबसूरत शहर है जो भारत म्यांमार सीमा पर बसा हुआ है यह मिजोरम का तीसरा सबसे बड़ा शहर है और राइस बाउल ऑफ मिजोरम के नाम से जाना जाता है क्योंकि यहां की पहाड़िया धान के खेतों से भरी है चंपई 1678 मीटर की ऊंचाई पर है जहां हरे भरे पर रंग-बिरंगे म्यांमार की पहाड़ियों का शानदार नजारा दिखता है यह जगह संस्कृति प्राचीन इस्तल है और लोक कथाओं का खजाना है चम्फाई राजधानी से 194 किलोमीटर दूर है म्यांमार सीमा के पास है यह चम्फाई जिले का प्रशासनिक मुख्यालय भी देखने को मिलता है यहां पर आपको दिल की आकार की झील देखने को मिलती है जो यहां से 22 किलोमीटर दूर है जिसे लोग काफी पवित्र मानते हैं अगर आप मिजोरम घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको चंपई घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए
5. लुंगलेई (Lunglei) – mizoram me ghumne ki jagah
लुंगलेई मिजोरम का एक खूबसूरत जगह है इसे मिजोरम का प्रवेश द्वार कहलाता है यह मिजोरम दूसरा सबसे बड़ा शहर है और पहाड़ों के बीच बसा होने के वजह से इसका vibe एकदम रिलैक्सिंग है 1124 मीटर की ऊंचाई पर है जहां हरे -bhare जंगल और नदियां हैं लुंगलेई संस्कृति लोकल मार्केट और प्राकृतिक नजारे इसे खास बनाते हैं इसका नाम पत्थर का पुल से आया है जो स्थानीय के वेदांती से जुड़ा हुआ है राजधानी से 235 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है अगर आप में लुंगलेई घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह जगह घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए
मिजोरम घूमने के लिए कब जाएं
अगर आप मिजोरम घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो आपको मिजोरम घूमने के लिए अक्टूबर से मार्च के बीच जाना चाहिए क्योंकि इस समय यहां का मौसम काफी अच्छा रहता है और ठंड रहती है जिससे आपको घूमने में काफी ज्यादा मजा आएगा इसके अलावा आप गर्मियों में भी यहां पर घूमने के लिए जा सकते हैं लेकिन बरसात में याह घूमने के लिए ना जाएं क्योंकि पहाड़ पर बारिश के समय में पहाड़ खिसलने का खतरा बना रहता है
निष्कर्ष – mizoram me ghumne ki jagah
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको मिजोरम घूमने के बारे में सारी जानकारी विस्तार से प्रदान की है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि आप मिजोरम घूमने के लिए कब जा सकते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल mizoram me ghumne ki jagah कैसा लगा धन्यवाद
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं