Rajasthan me ghumne ki jagah – राजस्थान भारत का एक पश्चिमी राज्य है जिसे राजाओं की भूमि कहा जाता है यह राज अपनी ऐतिहासिक विरासत महलो किलो रंगीन संस्कृति और रेगिस्तान परंपराओं के लिए प्रसिद्ध है यहां का थार रेगिस्तान और साही वास्तु कला दुनिया भर के टूरिस्ट को अपनी और आकर्षित करती है राजस्थान की राजधानी जिसे पिंक सिटी कहा जाता है इसके अलावा राजस्थान में काफी कुछ देखने के लिए है जैसलमेर सुनहरा किला जयपुर नीला शहर राजस्थान घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको आमेर किला सिटी पैलेस जैसलमेर किला चित्तौड़गढ़ किला घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए राजस्थान रंग-बिरंगे कपड़े और लोकगीत के लिए प्रसिद्ध है राजस्थान का भोजन दाल बाटी चूरमा काफी ज्यादा प्रसिद्ध है अगर आप राजस्थान घूमने के लिए जा रहे हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको Rajasthan me ghumne ki jagah से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे
🏰 1. जयपुर (गुलाबी नगर) – Rajasthan me ghumne ki jagah
जयपुर जिसे गुलाबी नगर के नाम से जाना जाता है राजस्थान की राजधानी और एक ऐतिहासिक शहर है इसकी स्थापना 1727 में महाराजा सवाई सिंह द्वितीय ने की थी शहर अपनी वस्तु कला संस्कृति और विरासत के लिए जाना जाता है इस शहर को गुलाबी रंग इसकी गुलाबी इमारत के कारण कहा जाता है यहां पर आपको घूमने के लिए काफी कुछ मिल जाएगा जिनमें हवा महल पांच मंजिला महल जिसकी 953 खिड़कियां हवा को प्रभावित करती है जिसके कारण इसे हवा महल कहा जाता है आमेर किला पहाड़ी पर स्थित भव्य किला है सिटी पैलेस जल महल आदि चीज आपको जयपुर में देखने को मिल जाएंगे जयपुर राजस्थान की राजधानी है और आईपीएल में राजस्थान की टीम भी है
🌊 2. उदयपुर (झीलों की नगरी) – Rajasthan me ghumne ki jagah
उदयपुर जिसे झीलों की नगरी कहा जाता है राजस्थान का एक मनोरम शहर है 1569 में महाराणा उदय सिंह द्वितीय द्वारा इस शहर को बसाया गया था इसे झीलों की नगरी भी कहा जाता है यहां पर आपको कई सारी प्रसिद्ध झील मिलेगी और सांस्कृतिक विरासत देखने के लिए मिलती है इसे पूर्व का वेनिस भी कहा जाता है अगर आप उदयपुर घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको उदयपुर में काफी कुछ घूमने के लिए मिल जाएगा जिनमें फतेह सागर झील सिटी पैलेस जगदीश मंदिर सहेलियों की बाड़ी आदि शामिल है अगर आप राजस्थान घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको उदयपुर घूमने के लिए अभी जरूर जाना चाहिए
🏜️ 3. जैसलमेर (रेगिस्तान की रानी) – Rajasthan me ghumne ki jagah
जैसलमेर जिसे रेगिस्तान की रानी या सोने का शहर कहा जाता है राजस्थान के थार रेगिस्तान में बसा एक ऐतिहासिक शहर है इस शहर की स्थापना 1156 में भागवत जैसलमेर ने की थी अपनी सुनहरी रेट और समृद्धि सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रसिद्ध जैसलमेर टूरिस्ट को अपनी और आकर्षित करता है जैसलमेर किला यूनेस्को विश्व हेरिटेज साइट और पीले बलुआ पत्थर से बना एक किला है इसके अलावा यहां पर घड़ी सागर झील हवेलियां और बड़ा बाग है अगर आप राजस्थान घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको जैसलमेर घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए
🏯 4. माउंट आबू – Rajasthan me ghumne ki jagah
माउंट आबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है जो अरावली पर्वतमाला में स्थित है अपनी प्राकृतिक सुंदरता शीतल जलवायु और धार्मिक व सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रसिद्ध इसे रेगिस्तान का स्वर्ग भी कहा जाता है यह टूरिस्टो के के लिए एक पॉप्युलर स्थान है यहां पर आपको दिलवाड़ा जैन मंदिर जो 11वीं से 13वीं शताब्दी का मंदिर है संगमरमर से बनाया गया है नक्की झील माउंट आबू का हृदय और वोटिंग करने के लिए काफी अच्छी मानी जाती है सनसेट पॉइंट सूर उदय और सूर्य अस्त के समय का यहां का नजारा काफी खूबसूरत रहता है अचलगढ़ किला और मंदिर और महादेव मंदिर जहां शिवलिंग पर प्राकृतिक जलधारा बहती है अगर आप राजस्थान घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह जगह घूमने के लिए भी जरूरी जाना चाहिए
🕌 5. बीकानेर – Rajasthan me ghumne ki jagah
बीकानेर राजस्थान के राजस्थान में बसा एक ऐतिहासिक शहर है जो अपने किलो और सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है 1488 में राजा द्वारा इस शहर को बताया गया था रेगिस्तान की संस्कृति और स्वादिष्ट स्थान का आपके यहां पर अनूठा संगम देखने को मिलता है यहां पर आपको जूनागढ़ किला देखने को मिलता है जो 17 बी शताब्दी का किला है इसके अलावा लालगढ़ पैलेस रामपुरिया हवेली करणी माता मंदिर यदि शामिल है अगर आप बीकानेर घूमने के लिए जाते हैं तो आपको नेक्स्ट लेवल का एक्सपीरियंस होने वाला है और आपके यहां पर राजस्थानी पहनावा भी देखने को मिलेगा
राजस्थान घूमने के लिए कब जाएं – Rajasthan me ghumne ki jagah
राजस्थान घूमने के लिए आप अक्टूबर से मार्च के बीच जाएं क्योंकि इस समय यहां का मौसम काफी अच्छा रहता है घूमने में आपको सर्दी के टाइम में काफी मजा आने वाला है अगर आप सर्दी के टाइम में नहीं जा पा रहे हैं तो आपको राजस्थान घूमने के लिए बरसात के टाइम में जाना चाहिए बरसात के टाइम में भी यहां का मौसम काफी अच्छा रहता है लेकिन आप गर्मी के टाइम में राजस्थान घूमने से बच सकते हैं क्योंकि गर्मी के सीजन में यहां पर भीषण गर्मी पड़ती है जिससे आपको घूमने में काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है
निष्कर्ष – Rajasthan me ghumne ki jagah
दोस्तों जैसा कि आपने हमारे आर्टिकल को पढ़ा है हमने हमारे आर्टिकल में आपको बताया है राजस्थान के बारे में राजस्थान कैसा राज्य है राजस्थान में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह है और राजस्थान घूमने के लिए हमें कब जाना चाहिए अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल राजस्थान में घूमने की जगह अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि हम राजस्थान में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह जा सकते हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल Rajasthan me ghumne ki jagah कैसा लगा धन्यवाद
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं