sikkim me ghumne ki jagah – सिक्किम भारत का एक छोटा सा लेकिन जादुई राज्य है जो हिमालय की गोद में बसा हुआ है यह जगह अपनी बर्फीली चोटियां हरी भरी पहाड़ियों झरनो झीलों और रंग बिरंगी संस्कृति के लिए पूरी दुनिया में मसूर है सिक्किम को पूर्वोत्तर का स्वर्ग भी कहते हैं क्योंकि यहां के प्राकृतिक खूबसूरती और शांति हर किसी का दिल जीत लेती है चाहे तुम प्रकृति प्रेमी हो ट्रैकिंग करते हो या सुकून की तलाश में हो सिक्किम सबके लिए कुछ खास लेकर आता है सिक्किम की राजधानी गंगटोक है जो सिक्किम का सबसे बड़ा शहर और टूरिस्ट का हब भी है अगर आप सिक्किम घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको सिक्किम में घूमने के लिए बहुत कुछ मिलेगा जो आपको जरुर देखना चाहिए इसलिए आप हमारे इस आर्टिकल को sikkim me ghumne ki jagah को आखिर तक पढ़ सकते हैं
1. गंगटोक – sikkim me ghumne ki jagah
सिक्किम में घूमने की जगह इतनी खूबसूरत है कि हर तरह के टूरिस्ट के लिए कुछ ना कुछ खास यहां पर है चाहे तुम प्रकृति के दीवाने और ट्रैकिंग का शौक रखते हैं या बुद्ध संस्कृति और शांति की तलाश में और सिक्किम निराश नहीं करता सिक्किम में ही आपको गंगटोक देखने को मिलता है जो सिक्किम की राजधानी है जहां शहरी चमक और हिमालय शांति का मेल है एमजी मार्ग पर जहा पर टेस्टी मोमोज खाने को मिलेंगे यहां पर रूम टेक मठ हनुमान टेकरी जैसी खूबसूरत और प्राचीन चीजों को देख सकते हैं और भी आपके यहां पर बहुत कुछ देखने के लिए मिल जाएगा अगर आप सिक्किम जा रहे हैं तो आपको यह जगह देखने के लिए भी जरूर जाना चाहिए
2. नाथू ला पास – sikkim me ghumne ki jagah
नाथुला पास सिक्किम का एक बहुत खास और ऐतिहासिक स्थान है यह छोटा है लेकिन बहुत ज्यादा प्यार है गंगटोक से लगभग 55 किलोमीटर दूर पूर्वी सिक्किम में बसा हुआ है और इसकी ऊंचाई करीब 14140 फिट है यह भारत और चीन का जोड़ने वाला एक प्राचीन व्यापार मार्ग है यहां आपको चारों तरफ हरे भरे पहाड़ों का दू नजारा देखने को मिलता है और भारत चीन बॉर्डर पर भारतीय सैनिकों को आप देख सकते हैं साफ मौसम में चीन के पहाड़ो की भी झलक मिलती है देशभक्ति और रोमांच का एहसास आपके यहां पर होता है नाथुला पास जाने के लिए भारतीय नागरिकों को गंगटोक से परमिट लेना पड़ता है आप यहां पर बुधवार से रविवार के बीच घूमने के लिए जा सकते हैं
3. पेलिंग – sikkim me ghumne ki jagah
पेलिंग सिक्किम का एक बहुत खूबसूरत और शांत हिल स्टेशन है यह स्थान पश्चिम सिक्किम में गंगटोक से करीब 130 किलोमीटर दूर है और इसकी ऊंचाई 728 फ़ीट है यहां पर आपको कंचनजंगा पर्वत को नजदीक से देखने का सौभाग्य मिलेगा और नेचुरल देखने को आपके यहां पर मिलेंगे यहां पर 17 बी शताब्दी का एक बहुत सुंदर बहुत मांडवी आपको देखने के लिए मिल जाएगा और भी आपके यहां पर बहुत कुछ देखने को मिलेगा अगर आप सिक्किम घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको पेलिंग घूमने के लिए अभी जरूर जाना चाहिए
4. जूलूक – sikkim me ghumne ki jagah
जूलूक सिक्किम का एक छुपा हुआ लेकिन बहुत ही ज्यादा रोमांचक और सुंदर खजाना है यह स्थान पूर्वी सिक्किम में गंगटोक से 90 किलोमीटर दूर है और इसकी ऊंचाई करीब 10000 फिट है यहाँ से भारत चीन व्यापार होता है यहां पर आपको साप जैसी सड़क देखने को मिलती हैं यहां एक के बाद एक करीब 32 घुमावदार मोड़ है नाग मंदिर एक रहस्यमय मंदिर जो चट्टान के अंदर स्थित है यहां नाग देवता की पूजा होती है इसके अलावा भी आपके यहां पर बहुत कुछ देखने के लिए मिल जाएगा अगर आप जूलूक जा रहे हैं तो आपको यह जगह देखने के लिए भी जरूर जाना चाहिए
5. नामची – sikkim me ghumne ki jagah
नामची सिक्किम का एक बहुत सुंदर बहुत सांत शहर है यह स्थान दक्षिण सिक्किम में स्थित है और नामची का मतलब है आकाश का शिकार इसकी ऊंचाई लगभग 5500 फिट है और यहां पर आपको धार्मिक स्थल देखने को मिलते हैं जिनमें बौद्ध मठ विशाल मूर्तियां और सुंदर प्राकृतिक नजारे हैं यहां पर आपको चार धाम भगवान शिव की 108 फीट ऊंची प्रतिमा देखने को मिलती है साथ ही भारत के चारों धाम बद्रीनाथ द्वारकापुरी रामेश्वर के छोटे-छोटे मॉडल बने हुए हैं रॉक गार्डन रंग-बिरंगे फूलों छोटे-छोटे जानवर और सुंदर पार्क के लिए फेमस है अगर आप नामची घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपका एक्सपीरियंस काफी अच्छा होने वाला है और सिक्किम का यह खूबसूरत शहर है
सिक्किम घूमने के लिए कब जाएं – sikkim me ghumne ki jagah
सिक्किम घूमने का सबसे अच्छा समय इस बात पर निर्भर करता है कि तुम क्या देखना चाहते हो मार्च से में मौसम ठंडा लेकिन बहुत खूबसूरत रहता है चारों ओर रंग-बिरंगे फूल खिलते हैं हरी-भरी बदिया और नीला आसमान देखने को मिलता है अक्टूबर से दिसंबर साफ और नीला आसमान कंचनगंगा का शानदार नजारा देखने को मिलता है मौसम ठंडा शुरू हो जाता है लेकिन सफर करने में दिक्कत नहीं होती दिसंबर से फरवरी सिक्किम के ऊंचे इलाके बर्फ से ढक जाते हैं जबरदस्त स्नोफॉल देखने को मिलता है जून से सितंबर भरी बारिश होती है अब लैंडस्लाइड का खतरा बना देता है आप अपनी आवश्यकता अनुसार घूमने के लिए जा सकते हैं
निष्कर्ष – sikkim me ghumne ki jagah
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको सिक्किम के बारे में बताया है सिक्किम कैसा राज्य है सिक्किम में घूमने के लिए कब जाना चाहिए और सिक्किम में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल सिक्किम में घूमने की जगह अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि सिक्किम में घूमने के लिए हम कब जा सकते हैं और कौन-कौन सी जगह हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल sikkim me ghumne ki जगह कैसा लगा धन्यवाद
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं