tamil nadu me ghumne ki jagah – तमिलनाडु भारत का एक प्रमुख राज्य जो देश के दक्षिणी छोर पर स्थित है इसकी राजधानी चेन्नई है पहले मद्रास कहा जाता था तमिलनाडु अपनी प्राचीन संस्कृति इतिहास अद्भुत मंदिरों के लिए जाना जाता है तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई है और इसकी बोली जाने वाली भाषा तमिल है तमिलनाडु में काफी सारे शहर हैं जैसे चेन्नई कोयंबटूर मधुर आदि यहां पर कावेरी पैनल प्रमुख नदियां हैं तमिलनाडु पल्लव और पांडे जैसे महान राजवंशों का राज्य रहा है इन राजाओं ने कला साहित्य समुद्री व्यापार को भी बहुत बढ़ावा दिया अगर आप भारत में कहीं घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो आपको तमिलनाडु घूमने के लिए जाना चाहिए तमिलनाडु भारत का एक खूबसूरत राज्य है अगर आप तमिलनाडु घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको तमिलनाडु घूमने से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे और बताएंगे आप तमिलनाडु में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह पर जा सकते हैं
1. चेन्नई (Chennai) – tamil nadu me ghumne ki jagah
चेन्नई तमिलनाडु की राजधानी है और भारत के प्रमुख महानगरों में से एक बंगाल की खाड़ी के कुडमंडल तट पर स्थित है इसे दक्षिण भारत का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है और भारत की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में भी जाना जाता है चेन्नई अपनी समृद्ध तमिल संस्कृति ऐतिहासिक स्थलों मंदिरों समुद्र तट और आधुनिक आईडी हब लिए प्रसिद्ध है यह भारत के सबसे सुरक्षित और बसे शहरों में से एक है यहां पर आपको मदीना बीच घूमने के लिए मिल जाता है जो 13 किलोमीटर लंबा है और समुद्र तट भारत का सबसे लंबा और विश्व का दूसरा सबसे लंबा समुद्र तट है इसके अलावा मंदिर माया मायापुर से में स्थित है 7 बी शताब्दी का मंदिर भगवान शिव को समर्पित है इसके अलावा आपको 1644 में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा बनाया गया भारत का पहला ब्रिटिश किला भी देखने को मिलता है अगर आप तमिलनाडु घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको चेन्नई जरूर घूमने के लिए जाना चाहिए
2. महाबलीपुरम (Mahabalipuram) – tamil nadu me ghumne ki jagah
महाबलीपुरम जो तमिलनाडु के काजीपुरम जिले में चेन्नई से लगभग 55 किलोमीटर दक्षिण में बंगाल की खाड़ी के तट पर स्थित है आर्थिक और सांस्कृतिक शहर है 7 बी से आठवीं शताब्दी के पल्लव वंश द्वारा निर्मित रॉक कट मंदिर का मूर्ति कला और स्मारकों के लिए भी प्रसिद्ध है महाबलीपुरम में अपनी प्राचीन कला समुद्र तट और संस्कृति के लिए इतिहास प्रेमियों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय है अगर आप यहां पर जाते हैं तो आपको मंदिर समुद्र तट पर स्थित है मंदिर पल्लव बस्तु कला का प्रतीक है और इस मंदिर को 8 बी शताब्दी में बनाया गया था यह भगवान शिव और विष्णु को समर्पित दो मंदिरों का समूह है इसके अलावा अर्जुन तपस्या विश्व की सबसे बड़ी मूर्ति कला में से एक है जो 100 फीट लंबी और 45 से ऊंची चट्टान पर बानी हुयी है इसके अलावा भी आपके यहां पर बहुत कुछ देखने के लिए मिल जाएगा अगर आप तमिलनाडु जा रहे हैं तो आपको महाबलीपुरम घूमने के लिए अभी जरूर जाना चाहिए
3. रामेश्वरम (Rameshwaram) – tamil nadu me ghumne ki jagah
रामेश्वरम तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में पवित्र तीर्थ स्थान है जो बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर के संगम पर बसा हुआ है यह हिंदू धर्म के चार धाम बद्रीनाथ द्वारका पुरी और रामेश्वरम में एक है और रामनाथ स्वामी मंदिर के लिए विश्व प्रसिद्ध है जो भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है रामेश्वरम का धार्मिक सांस्कृतिक महत्व है तीर्थयात्री और टूरिस्ट के लिए विशेष बनता है रामायण के अनुसार भगवान राम ने लंका पर चढ़ाई से पहले याह शिवलिंग की स्थापना की थी और यहां पर पूजा वगैरह भी की थी यहां पर आपको रामनाथ स्वामी मंदिर 12वीं शताब्दी का यह मंदिर खास वास्तु कला का उसका है मंदिर में 22 पवित्र कुए हैं जिनमें स्नान करना पाप से मुक्ति का प्रतीक माना जाता है इसके अलावा धनुषकोडी रामेश्वरम से 18 किलोमीटर दूर धनुषकोडी शहर है जो 1964 के चक्रवात में नष्ट हो गया था यह समुद्र यहां समुद्र का सांप नीला पानी और रामसेतु पुलिस देखने को मिलता है अगर आप तमिल जाते हैं तो आपको रामेश्वरम घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए
4. ऊटी (Ooty) – tamil nadu me ghumne ki jagah
ऊटी तमिलनाडु के निलगिरी जिले में स्थित एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है इसे पहाड़ियों की रानी कहा जाता है और 2240 मीटर की ऊंचाई पर बसा अपनी प्राकृतिक सुंदरता चाय के बागानों में ठंडी जलवायु और टूरिस्ट के कारण काफी ज्यादा प्रसिद्ध है यह पहाड़ियों का केंद्र है और टूरिस्ट के लिए खूबसूरत जगह है जो शांति प्राकृतिक और रोमांच की तलाश में घूम रहे हैं ऊटी एक प्रमुख टूरिस्ट प्लेस है इसके अलावा आपको यहाँ पर गार्डन जो 1848 में बनाया गया था और 55 एकड़ में फैला हुआ है अगर आप तमिलनाडु घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको ऊटी घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए
5. कन्याकुमारी (Kanyakumari) – tamil nadu me ghumne ki jagah
कन्याकुमारी तमिलनाडु के सबसे दक्षिणी जिले पर स्थित भारत का एक प्रमुख टूरिस्ट प्लेस है यह स्थान है जहां हिंद महासागर बंगल की खाड़ी और अरब सागर का संगम होता है कन्याकुमारी अपनी प्राकृतिक सुंदरता सूर्य उदय और सूर्यास्त के मनोरम नजरो धार्मिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है इसे भारत का लैंड्स एंड भी कहा जाता है कन्याकुमारी में आपको अम्मन मंदिर और विवेकानंद रॉक मेमोरियल देखने को मिलते हैं अगर आप तमिलनाडु घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको कन्याकुमारी घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए यह खूबसूरत जगह है
तमिल नाडु घूमने के लिए कब जाएं
तमिलनाडु घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च के बीच होता है मौसम सुहाना और ठंडा होता है अक्टूबर से मार्च के बीच यहां पर टेंपरेचर 5 से 20 डिग्री के बीच रहता है यह मौसम ट्रैकिंग के लिए काफी अच्छा माना जाता है बारिश काम होती है जिससे मंदिर दर्शन समुद्री ततो पर घूमने काफी अच्छा रहता है इसके अलावा अप्रैल से जून में भीषण गर्मी पड़ती है और यहां पर काफी ज्यादा उमस होती है इसलिए यह मौसम घूमने के लिए अच्छा नहीं माना जाता बरसात के मौसम में मानसून सक्रिय रहता है यानी जुलाई से सितंबर यहां बारिश होती है इस समय भी आप घूमने के लिए जा सकते हैं
निष्कर्ष – tamil nadu me ghumne ki jagah
दोस्तों हमने हमारे आर्टिकल में आपको तमिलनाडु के बारे में बताया और तमिलनाडु कैसा राज्य है तमिलनाडु में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह है और हमें तमिलनाडु घूमने के लिए कब जाना चाहिए अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल तमिलनाडु में घूमने की जगह अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि हम तमिलनाडु में घूमने के लिए कब जा सकते हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल tamil nadu me ghumne ki jagah धन्यवाद
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं