kerala me ghumne ki jagah top 5 – travel guide by mannu meena

kerala me ghumne ki jagah – केरल भारत का एक अत्यंत खूबसूरत और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध राज्य है जो देश की दक्षिणी पश्चिमी तट पर स्थित है केरल पश्चिम में सागर और पूर्व में पश्चिमी घाट से घिरा हुआ है इसकी राजधानी तिरुवंतपुरम है केरल अपने नारियल के पेड़ हिल स्टेशन और समुद्री तटो के लिए प्रसिद्ध है केरल भारत का सबसे ज्यादा शिक्षित राज्य माना जाता है और केरल में साक्षरता दर 95% है यहां की स्वास्थ्य सेवाएं भी पूरे भारत में सबसे अच्छी मानी जाती है यहां का भोजन चावल नारियल और मसाले पर आधारित होता है अगर आप केरल घूमने के लिए जा रहे हैं तो केरल काफी खूबसूरत राज्य है और केरल में आपको बहुत कुछ घूमने के लिए मिल जाएगा अगर आप केरल घूमने का प्लान बना चुके हैं और जानना चाहते हैं कि केरल में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह है तो आप हमारे इस आर्टिकल में आखिर तक बने बने रह सकते हैं क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको केरल के बारे में सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे

🌄 1. मुन्नार (Munnar)

मुन्नार केरल राज्य का खूबसूरत हिल स्टेशन है जो अपनी हरी भरी वीडियो चाय के बागानों और शांत वातावरण पहाड़ियों में बसी हुई है और हनीमून कपल से लेकर प्राकृतिक लवर के लिए यह एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है यहां पर आप चाय के बागान देख सकते हैं इसके अलावा यहां पर आपको नेशनल पार्क देखने के लिए मिलता है और यहां पर आपको एक खूबसूरत वॉटरफॉल देखने को मिलता है अगर आप केरल घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको मुन्नार घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए

🚤 2. अलेप्पी (Alleppey / Alappuzha)

अगर मन को सुकून और पानी के बीच वक्त बिताना चाहते हैं तो आप अलेप्पी जा सकते हैं अलेप्पी आपके लिए एक परफेक्ट जगह होगी केरल का यह छोटा सा शहर अपने नारियल के पेड़ों के लिए जाना जाता है क्योंकि इसके चारों तरफ से नारियल के पेड़ों से भरा हुआ है मानो पानी पर तैरता हुआ कोई सपना देख रहे हो यहां पर आप लोकल खाना ट्राई कर सकते हैं पुरानी चर्च और मंदिर आपके यहां पर देखने के लिए मिल जाएगी हाउसबोट में रहना एलेप्पी की सबसे बड़ी खासियत है कि एक लड़की की वोट में बैठे चारों तरफ पानी दूर तक हरियाली और शांत बाताबरण देखने को मिलता है

🌴 3. कोवलम (Kovalam) – kerala me ghumne ki jagah

कोवलम केरल का एक ऐसा टाउन है जहां एक बार गए तो समंदर की लहरों की आवाज दिल में बस जाती है अगर तुम किसी ऐसी जगह की तलाश कर रहे हो जहां शांति भी हो मस्ती भी है थोड़ा सा लग्जरी भी हो तो कोवलम बिल्कुल परफेक्ट है कोवलम तीन खूबसूरत बीच में मिलकर बनता हैं  जहां से समंदर का व्यू देखने को मिलता है इसके अलावा भी यहां पर घूमने के लिए बहुत सारी जगह है अगर आप केरल जा रहे हैं तो आपको यह जगह घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए

🌳 4. थेक्कडी (Thekkady) – kerala me ghumne ki jagah

थेक्कडी केरल नेचुरल वाइल्डलाइफ सेंचुरी जानवरों और जिलों से भरा हुआ है अगर जंगली जंगल सफारी वोटिंग और मसाले की खुशबू पसंद है तो यह जगह तुम्हारे लिए ही बनी है यहां पर घूमने के लिए बहुत कुछ है आप नेशनल पार्क में सफारी से जंगली जानवरों का मजा ले सकते हैं इसके अलावा इलायची काली मिर्च और मसाले के खेत में यहां पर देख सकते हैं यह एयरपोर्ट  से 140 किलोमीटर दूर है अगर आप घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह जगह घूमने के लिए भी जरूरी जाना चाहिए

🏞️ 5. वायनाड (Wayanad) – kerala me ghumne ki jagah

जंगल झरने और पुरानी गुफाओं को अगर आप देखना चाहते हैं और यह सब कुछ आप एक ही जगह पर चाहते हैं तो वायनाड केवल का एक हरा भरा हिल स्टेशन है जो नेचर लवर ट्रैकिंग पसंद करने वालों को शांति के तलाश में घूमने वालों के लिए खास जगह है यहां पर आपको झील देखने को मिलती है जो हजारों साल पुरानी है इसके अलावा यहां पर आपको खूबसूरत झरने भी देखने को मिलते हैं अगर आप फोटोग्राफी या पिकनिक का मजा लेना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए काफी अच्छी है इसके अलावा वायनाड लाइफ सेंचुरी देखने को यहां पर मिल जाता है अगर आप घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह जगह देखने के लिए भी जरूर जाना चाहिए

केरल घूमने के लिए कब जाएं

अगर आप केरल घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको अक्टूबर से मार्च के बीच का मौसम काफी अच्छा देखने के लिए मिल जाएगा क्योंकि इस समय यहां पर सर्दी का मौसम रहता है और सर्दी के मौसम में टेंपरेचर काफी कम रहता है जिससे घूमने में आपको काफी मजा आने वाला है अगर आप हरियाली की तलाश कर रहे हैं और आपको हरियाली पसंद है तो आप बरसात के मौसम में केरल घूमने के लिए जा सकते हैं इसके अलावा अगर आप थोड़ी बहुत गर्मी बर्दाश्त कर सकते हैं तो आप गर्मियों में घूमने के लिए जा सकते हैं

निष्कर्ष – kerala me ghumne ki jagah

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको केरल घूमने से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराई है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गए आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि आप केरल घूमने के लिए कौन से मौसम में जा सकते हैं और केरल घूमने के लिए बेस्ट प्लेस कौन से हैं तो आप हमें कमेंट करके बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल kerala me ghumne ki jagah कैसा लगा धन्यवाद

Leave a Comment