chhattisgarh me ghumne ki jagah – travel guide by mannu meena

chhattisgarh me ghumne ki jagah – छत्तीसगढ़ एक भारतीय राज्य है जो भारत देश के माध्यम भाग में स्थित है यह राज अपनी सांस्कृतिक विरासत घने जंगलों एवं जनजातीय जीवन शैली के लिए प्रसिद्ध है छत्तीसगढ़ पहले मध्य प्रदेश का हिस्सा हुआ करता था लेकिन 1 नवंबर सन 2000 को मध्य प्रदेश से अलग करके एक अलग राज्य बना दिया छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर है और छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शहर भी रायपुर है छत्तीसगढ़ में हिंदी भाषा बोली जाती है छत्तीसगढ़ की जनसंख्या लगभग 3 करोड़ है छत्तीसगढ़ को धन का कटोरा कहा जाता है क्योंकि यहां पर बड़ी मात्रा में धान की खेती की जाती है इसके अलावा छत्तीसगढ़ चारों तरफ से जंगलों से घिरा हुआ है जिसके कारण छत्तीसगढ़ में घूमने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं अगर आप घूमने के शौकीन है और आप एक ऐसी जगह देख रहे हैं जो प्राकृतिक रूप से खूबसूरत हो तो आप छत्तीसगढ़ जा सकते हैं अगर आप छत्तीसगढ़ में घूमने की सोच रहे हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल में आखिर तक बन रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको chhattisgarh me ghumne ki jagah से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे

  1. चित्रकूट झरना – chhattisgarh me ghumne ki jagah

चित्रकूट झरना छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में स्थित है और इसे घूमने के लिए या इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते है यह झरना आपको जगदलपुर से लगभग 38 किलोमीटर दूर जंगल में देखने को मिलता है इसकी ऊंचाई लगभग 30 मीटर है चौड़ाई  लगभग 300 मीटर तक चौड़ा हो जाता है यह झरना अर्ध गोलाकार आकार में गिरता है जो देखने में अच्छा लगता है पास ही में आपको छोटा शिव मंदिर भी देखने को मिलता है इसलिए यह झरना धार्मिक दृष्टि से भी काफी अच्छा माना जाता है

मानसून के समय आप घूमने जा सकते हैं फोटोग्राफी और ट्रैकिंग करने वालों के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है अगर आप शांति की तलाश कर रहे हो और आप एक एडवेंचर करना चाहते हैं तो आपको यह लगा घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए वैसे तो यह झरना 12 महीने चलता रहता है लेकिन अगर बारिश के समय में यह जाते हैं तो आपको बहुत ज्यादा मजा आने वाला है इसीलिए आप छत्तीसगढ़ जाते हैं तो आपको यह झरना घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए

2.  तीरथगढ़ वॉटरफॉल – chhattisgarh me ghumne ki jagah

तीरथगढ़ का झरना छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में स्थित एक प्रसिद्ध प्राकृतिक झरना है या जगदलपुर से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर कांगे और घाटी राष्ट्रीय उद्यान में स्थित है यह झरना  नदी पर स्थित है और लगभग 300 फीट की ऊंचाई से सीधी नंबर चट्टानों पर गिरता है जिससे दूधिया झरना और पानी की बूंद का दस्ता आपको देखने को मिलता है पास में यह आपको शिवजी और माता पार्वती का एक मंदिर देखने का मिलता है जो स्थानीय लोगों को पर्यटकों के लिए महत्व रखता है और मकर संक्रांति के अवसर पर यहां श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जाती है फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए तीरथगढ़ झरना एक अच्छा प्लेस माना जाता है  मानसून के दौरान जब इसकी सुंदरता अपने चरण पर होती है अगर आप छत्तीसगढ़ घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह जगह देखने के लिए जरूर जाना चाहिए

2 भोरमदेव मंदिर – chhattisgarh ghumne ki jagah

भोरमदेव मंदिर जिसे छत्तीसगढ़ का खजुराहो भी कहा जाता है छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के करधाम से लगभग 18 किलोमीटर दूर सौदागर गांव में स्थित एक प्राचीन शिव मंदिर है यह मंदिर रायपुर से लगभग 125 किलोमीटर दूर पर स्थित है माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण साध्वी से 8 बी शताब्दी के बीच नागवंशी की शासको द्वारा किया गया था यह मंदिर नगर शैली से बनाया गया है और इसकी डिजाइन खजुराहो कोकरंड मंदिर से मिलती-जुलती है यहां 1600 फ़ीट उचाई पर स्थित है  मंदिर की दीवारों पर देवी देवताओं  को दिखाया गया है अगर आप खजुराहो घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह जगह घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए

3. नंदनवन जंगल सफारी – chhattisgarh mein ghumne ki jagah

अगर आप प्रकृति और वन जीवन से प्यार करते हैं तो नंदनवन जंगल सफारी आपके लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है यह सफारी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नया रायपुर के सेक्टर 24 में स्थित है और शहर की हलचल से दूर एक शांत और खूबसूरत जगह है नंदनवन एशिया की सबसे बड़ी मानव निर्मित जंगल सफारी में से एक है यहां आपको चार अलग-अलग जंगल सफारी देखने को मिलती है जिसमें टाइगर लायन बियर सफारी शामिल है अगर आप छत्तीसगढ़ घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह जगह घूमने के लिए जरूर जानी चाहिए

4. श्री लक्ष्मण मंदिर – ghumne ki jagah in chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में स्थित श्री लक्ष्मण मंदिर राज्य की सबसे प्राचीन और सुंदर मंदिरो में से एक है यह मंदिर श्रीपुर नमक ऐतिहासिक स्थान पर स्थित है जो की रायपुर से लगभग 84 किलोमीटर की दूरी पर महानदी के किनारे बसा हुआ है जयपुर कवि दक्षिण कौशल साम्राज्य की राजधानी हुआ करता था और यह मंदिर और गौरवशाली इतिहास की जीती जागती विशाल है श्री लक्ष्मण मंदिर का निर्माण 7 बी शताब्दी में राजा हर्ष गुप्ता की रानी विलास देवी ने अपने पति की स्मृति में करवाया था हालांकि यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है लेकिन नाम लक्ष्मण मंदिर पड़ा क्योंकि रानी विलास देवी के शिलालेख में इसे लक्ष्मण के रूप में राजा हर्ष गुप्ता की स्मृति में बनाया गया है

5. भिलाई – chhattisgarh m ghumne ki jagah

भिलाई छत्तीसगढ़ राज्य का एक प्रमुख औद्योगिक शहर है जोधपुर जिले में स्थित है यह शहर अपने भिलाई इस्पात संयंत्र के लिए प्रसिद्ध है जिसे भारत और रूस के सहयोग से सन 1955 में बनाया गया था भिलाई छत्तीसगढ़  की देश की औद्योगिक प्रकृति में भी एवं योगदान निभाती है  भिलाई में और भी बहुत सारी चीज घूमने के लिए अगर आप भिलाई जाते हैं तो आपका एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहने वाला है

छत्तीसगढ़ कब घूमने जाये – chhattisgarh me ghumne ki jagah

छत्तीसगढ़ घूमने के लिए आप सर्दी के मौसम में जा सकते हैं क्योंकि सर्दी के मौसम में यहां पर काफी अच्छा मौसम रहता है इसके अलावा बरसात के मौसम में भी छत्तीसगढ़ घूमने के लिए जा सकते हैं क्योंकि इस समय यहां पर काफी बारिश होती है जिसकी वजह से चारों तरफ आपको हर-भाड़े पेड़ और पहाड़ देखने को मिलेंगे गर्मी के मौसम में आप छत्तीसगढ़ जाने से बच सकते हैं कि इस समय यहां पर गर्मी काफी पड़ती है

निष्कर्ष – chhattisgarh me ghumne ki jagah

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको छत्तीसगढ़ के बारे में बताया छत्तीसगढ़ घूमने आप किस प्रकार जा सकते हैं छत्तीसगढ़ में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह है और छत्तीसगढ़ घूमने के लिए हमें कब जाना चाहिए अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि आप छत्तीसगढ़ में कब जा सकते हैं तो आप हमें कमेंट करके बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल chhattisgarh me ghumne ki jagah कैसा लगा

Leave a Comment