assam me ghumne ki jagah – हेलो दोस्तों स्वागत है हमारे एक और आर्टिकल में आज हम बात करने जा रहे हैं असम के बारे में असम भारत का खूबसूरत राज्य है जहां पर चाय की पत्ती की खेती बड़ी मात्रा में की जाती है इसके अलावा असम घूमने के लिए काफी खूबसूरत जगह है असम में प्रति वर्ष घूमने के लिए लाखों की संख्या में टूरिस्ट आते हैं असम में कामाख्या देवी का मंदिर काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और देवी के 51 शक्तिपीठ में से एक शक्तिपीठ असम में देखने को मिलता है इसके अलावा असम में कई सारे खूबसूरत रेलवे स्टेशन भी है जहां पर घूमने के लिए प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में टूरिस्ट जाते हैं असम एक तरफ बांग्लादेश से अपनी सीमा शेयर करता है और एक तरफ बांग्लादेश से जबकि यह पूर्वोत्तर राज्यों के राज्यों में सबसे बड़ा राज्य असम देखने को मिलता है अगर आप असम घूमने के लिए जा रहे हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल में आखिर तक बने रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको assam me ghumne ki jagah से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे
1. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान असम – assam ke aas paas ghumne ki jagah
अगर आप असम घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको काजीरंगा नेशनल पार्क घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए भारत के असम राज्य में स्थित यह एक प्रमुख नेशनल पार्क है इस जगह को विश्व हरितग साइट का दर्जा भी मिला हुआ है यह विशेष रूप से एक सिंह वाले गेंडे के लिए प्रसिद्ध है इस नेशनल पार्क की स्थापना सन 1905 में की गई थी इसके अलावा 1964 में यह राष्ट्रीय उद्यान घोषित कर दिया गया और सन 1985 में इसे यूनेस्को द्वारा हेरिटेज साइट का दर्जा दिया गया यह लगभग 1300 किलोमीटर में फैला हुआ है यहां पर आपको एक सींग वाला गेंडा जिसकी दुनिया में काफी कम आबादी बची है वाह यहां पर देखने को मिलता है इसके अलावा आपको बंगाल टाइगर एशियाई हाथी जंगली भैंस जैसे बहुत सारे जानवर यहां पर देखने को मिलते हैं अगर आप सफारी करना चाहते हैं तो आप हाथी पर बैठकर या जीप से जंगल सफारी कर सकते हैं अगर आप असम जा रहे हैं तो आपको यह जगह देखने के लिए जरूर जाना चाहिए
2. कामाख्या मंदिर असम – assam m ghumne ki jagah
अगर आप असम जा रहे हैं तो आपको कामाख्या मंदिर घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए कामाख्या मंदिर असम में काफी ज्यादा प्रसिद्ध जगह है और 51 शक्ति पीठ में से एक शक्तिपीठ आपको कामाख्या मंदिर असम में ही मिलता है यह मंदिर अपने तांत्रिक परंपराओं के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और यह मंदिर अपनी रहस्यमई विशेषताएं और वार्षिक अंबुबाची मेले के लिए प्रसिद्ध है यह मंदिर नीलांचल पर्वत गुवाहाटी में बना हुआ है जो असम का एक छोटा सा शहर है इस मंदिर की स्थापना आठवीं से नवी शताब्दी के बीच बताई जाती है लेकिन 16वीं शताब्दी में राजा ने इसका पुनर्निर्माण कार्य शुरू करवाया यहां पर देवी सती की पूजा की जाती है अगर आप असम जा रहे हैं तो आपको यह मंदिर देखने के लिए जरूर जाना चाहिए
3. माजुली द्वीप असम – ghumne ki jagah in assam
अगर आप असम जा रहे हैं तो आपको माजुली द्वीप भारत के असम राज्य में ब्रह्मपुत्र नदी के मध्य में बना हुआ घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए यह अपनी सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक सुंदरता के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है सन 2016 में इसे असम का पहला दीप जिला घोषित कर दिया गया यह वैष्णव संस्कृति और पर्यावरण चुनौतियों के बीच संतुलन का प्रतीक है यह जगह ब्रह्मपुत्र नदी के बीच में बनी हुई है वर्तमान में लगभग 420 वर्ग किलोमीटर में है सन 2016 में भारत का पहला डीप जिला बना दिया गया यूनेस्को ने इस जगह को विश्व हेरिटेज साइट का दर्जा दिया है अगर आप एक ऐसी जगह जाना चाहते हैं जो आइलैंड हो तो आपको यहां पर एक आइलैंड ही देखने को मिलता है लेकिन ब्रह्मपुत्र नदी दोनों तरफ से बहने के कारण लगातार उसके आसपास कट ऑफ बन रहा है जिससे इसका आकार छोटा होता जा रहाहै
4. उमानंद द्वीप असम – assam mein ghumne ki jagah
अगर आप असम घूमने के लिए जा रहे हैं तो आप उमानंद दीप घूमने के लिए भी जा सकते हैं यह असम की खूबसूरत जगह में से एक है और इस जगह पर घूमने के लिए प्रति वर्ष लाखों की संख्या में देश विदेश से टूरिस्ट आते हैं इसे मिनी आइलैंड भी कहा जाता है भारत के असम राज्य में ब्रह्मपुत्र नदी के मध्य स्थित एक छोटा लेकिन इतिहास से धार्मिक महत्व वाला दीप है उमानंद मंदिर के लिए प्रसिद्ध है जो भगवान शिव को समर्पित है यह गुहाटी शहर के निकट स्थित है और प्राकृतिक सुंदरता माध्यमिक शांति का अनूठा संगम प्रस्तुत करता है यहां पर बना हुआ है इस मंदिर का निर्माण 17वीं शताब्दी में राजा ने करवाया था अगर आप असम जाते हैं तो आपको यह जगह देखने के लिए भी जरूर जाना चाहिए
5. हाफलोंग हिल असम – assam ghumne ki jagah
असम के सबसे प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस में से एक हाफलोंग टूरिस्ट प्लेस के लिए काफी प्रसिद्ध जगह है और बड़ी संख्या में लोग यहां पर पिकनिक मनाने पहाड़ों की खूबसूरती देखने के लिए आते हैं यहां पर आपको चारों ओर पेड़ देखने को मिलते हैं अगर आप एक हिल स्टेशन की तलाश कर रहे हैं तो आपको यह जगह घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए यहां पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं और इस जगह का मजा उठाते हैं
असम कब जाएं – assam me ghumne ki jagah
अगर आप असम घूमने जा रहे हैं तो आप अक्टूबर से मार्च के बीच असम घूमने के लिए जा सकते हैं क्योंकि इस समय यहां का मौसम काफी अच्छा रहता है जिससे आपको घूमने में काफी ज्यादा मजा आने वाला है इसके अलावा बरसात के मौसम में भी आप असम घूमने के लिए जा सकते हैं
निष्कर्ष assam me ghumne ki jagah
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको असम में घूमने से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में दि है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि आप असम में घूमने के लिए कब जा सकते हैं तो हमें कमेंट करके बता सकते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल assam me ghumne ki jagah कैसा लगा धन्यवाद
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं