Budget trip with friends ₹10000 – सस्ते में करे बजट ट्रिप

Budget trip with friends ₹10000 अगर आप अपने दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो और आपका बजट मात्र 10000 है तब भी आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हम ₹10000 में आपके लिए एक ऐसा बेहतरीन प्लान बना कर तैयार करेंगे जिसमें आप रह सकेंगे खा सकेंगे और घूम भी सकेंगे बाह भी  10000 रूपए में भारत ऐसा देश है जहां पर घूमने की जगह की कोई कमी नहीं है बस आपके पास एक सही प्लान होना चाहिए अगर आप 10000 के प्लेन में फ्रेंड के साथ घूमना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को आकर तक जरूर पढ़ें।


🚗 कहां जाएं? – Top बजट डेस्टिनेशन

₹10000 में आपको ऐसी जगह जाना चाहिए जहां:

  • ट्रेन/बस से सस्ता ट्रैवल हो,
  • रहने की जगह बजट में मिले,
  • खाने-पीने में ज़्यादा खर्च न हो।

यहाँ कुछ बेस्ट लो बजट ट्रिप ऑप्शंस हैं:

1. हिमाचल प्रदेश – मस्त जगह

10000 के बजट में आप हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए जा सकते हैं 10000 में आपको हिमाचल में ऐसी खूबसूरत जगह मिलेंगे जो आपको ना जीवन में कभी नहीं देखी होगी आप ट्रेन या बस से ट्रैवल करें और रहने की जगह भी आपको हिमाचल में काफी सस्ते में मिल जाएगी और खाने पीने में आपको ज्यादा खर्च नहीं करना है और आपका बजट 10000 में काफी अच्छा हो जाएगा

2. राजस्थान – संस्कृति और इतिहास का मेल

राजस्थान भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है राजस्थान में घूमने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट जाते हैं और राजस्थान में आपको काफी सारी जगह मिल जाएगी जहां पर आप घूम सकते हैं अगर आप 10000 में दोस्तों के साथ प्लान कर रहे हैं तो राजस्थान भी आपके लिए अच्छा ऑप्शन है

3. गोवा – सस्ती पार्टी और बीच वाइब्स

आज के समय में हर युवा गोवा घूमने के लिए जाना चाहता है लेकिन अगर आपके पास मात्र 10000 है तब भी आप गोवा घूमने के लिए जा सकते हैं गोवा काफी अच्छी जगह है और गोवा घूमने के लिए विदेश से बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं

  • लोकल ट्रेन या बस से ट्रैवल करके ₹10000 में भी एन्जॉय कर सकते हैं
    👉 गोवा ट्रिप गाइड

4. उत्तर पूर्व भारत – Hidden Gems

10000 के बजट में आप उत्तर पूर्व भारत भी जा सकते हैं जहां पर आपको मेघालय मिजोरम के जैसे खूबसूरत जगह देखने के लिए मिलती हैं इन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट जाते हैं और आप भी इन जगहों पर जा सकते हैं


💸 खर्च का पूरा प्लान

खर्चा अनुमानित राशि
ट्रैवल (ट्रेन/बस) ₹2500
होटल/होस्टल शेयर ₹3000
खाना (5 दिन) ₹2000
एक्टिविटी + टिकट्स ₹1500
लोकल ट्रांसपोर्ट ₹1000
कुल ₹10000

🧳 5 दिन का प्लान (Example – कसोल + तोष)

Day 1: दिल्ली से बस पकड़ें, कसोल पहुंचें
Day 2: मणिकरण गुरुद्वारा, पैराग्लाइडिंग या ट्रैक
Day 3: तोष गांव ट्रेक करें, कैम्पिंग करें
Day 4: कसोल मार्केट + लोकल कैफे
Day 5: वापस दिल्ली

🛏️ स्टे: Zostel, Backpacker Hostels – ₹300-₹500/रात
🍽️ खाना: स्ट्रीट फूड और लोकल ढाबे – ₹70-₹100/थाली


📌 ट्रैवल टिप्स

  • ग्रुप में जाएं = खर्च बंटेगा
  • ऑफ-सीजन (जुलाई-सितंबर) में जाएं = होटल सस्ते
  • ट्रेन टिकट पहले बुक करें – ₹200 में लंबी दूरी कवर हो जाएगी
  • स्टूडेंट ID रखें – कई जगहों पर छूट मिलती है

🔗 कुछ और रेलेटेड आर्टिकल :


ट्रिप से पहले IRCTC पर ट्रेन टिकट बुक कर लें और Hostelworld से बजट स्टे चेक करें।


❓ FAQs – ₹10000 में फ्रेंड्स के साथ ट्रिप

Q1. 10000 रुपये में कहां-कहां जा सकते हैं?
हिमाचल, गोवा, राजस्थान, नॉर्थ ईस्ट की कई जगहें इस बजट में घूमी जा सकती हैं।

Q2. क्या ₹10000 में 5-6 दिन का ट्रिप हो सकता है?
हाँ, अगर आप ग्रुप में हैं और बजट होटल/बस ट्रैवल का इस्तेमाल करते हैं तो मुमकिन है।

Q3. फ्रेंड्स के साथ कौन सी जगह सबसे मजेदार रहेगी?
कसोल, गोवा, जयपुर, मणिकरण, सिक्किम – ट्रेंडिंग और फन स्पॉट्स हैं।

Q4. ट्रैवल के लिए क्या-क्या साथ रखें?
ID, पावर बैंक, दवाइयाँ, कैश (ATM हर जगह नहीं होता), ट्रेकिंग शूज़

Q5. क्या ट्रिप बाइक से प्लान कर सकते हैं?
बिलकुल! अगर दोस्तों के पास बाइक है, तो रोड ट्रिप से ₹3000 तक की बचत हो सकती है।


🎒 निष्कर्ष:

10000 में दोस्तों के साथ ट्रिप करना एकदम पॉसिबल है आपके पास एक सही प्लानिंग और आपको एक सही डेस्टिनेशन की और थोड़ी सी आपको क्रेटिवित्य की भी जरूरत पड़ेगी जैसा कि हमने हमारे आर्टिकल में आपको बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल Budget trip with friends ₹10000 अच्छा लगता है और आपको इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद समझ आ गया है कि हम 10000 में कौन-कौन सी जगह है घूमने के लिए जा सकते हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद।

👇 Comment में बताएं – आप कहां जाना चाहेंगे ₹10000 में?


 

Leave a Comment