अगर आप एक कपल है और आपका बजट मात्र 10000 है तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि 10000 में भी आप एक खूबसूरत प्लान कर सकते हैं और भारत में ऐसी काफी सारी जगह हैं जहां पर आप 10000 में एक दूसरे के साथ काफी समय आराम से बिता सकते हैं जिसमें आपके रहने खाने और घूमने की सारी जानकारी रहेगी अगर आप Couple trip under ₹10000 kaha karein जानना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें!
🌄 1. ऋषिकेश – एडवेंचर और शांति दोनों
राज्य: उत्तराखंड
बजट: ₹8000–₹9500 (2 रात, 3 दिन)
क्यों जाएं:
10000 से कम बजट में आपके लिए ऋषिकेश में सबसे अच्छा रहेगा अगर आप रोमांस के साथ थोड़ा एडवेंचर चाहते हैं तो ऋषिकेश आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है यहां गंगा किनारे वॉक कर सकते हैं लेवल राफ्टिंग कर सकते हैं लक्ष्मण झूला त्रिवेणी घाट जैसी एक्सपीरियंस दे सकते हैं यहां रहने का का 600 से 800 रुपए प्रति रात रहेगी और खाने का खर्चा आपको 100 से 150 रुपए प्रति व्यक्ति मिल जाएगा।
रहने का खर्च: ₹600–₹800 प्रति रात (बजट गेस्ट हाउस या हॉस्टल में)
खाने का खर्च: ₹100–₹150 प्रति व्यक्ति प्रति दिन
कैसे पहुंचें: दिल्ली से बस या ट्रेन आसानी से मिल जाती है।
👉 ऋषिकेश ट्रिप प्लान गाइड पढ़ें ←
🏖 2. गोवा – बीच लवर्स के लिए परफेक्ट
राज्य: गोवा
बजट: ₹9000–₹10000 (2 रात, 3 दिन)
क्यों जाएं:
सस्ती फ्लाइट एयर ट्रेन लेकर आप गोवा भी जा सकते हैं गोवा घूमने के लिए बड़ी संख्या में कपल जाते हैं यहां पर आपका एक्सपीरियंस काफी अच्छा होने वाला है और आप 10000 के अंदर दो रात और तीन दिन का ट्रिप गोवा के लिए प्लान कर सकते हैं गोवा में घूमने के लिए बहुत जगह है वह ज्यादातर लोग हनीमून बनाने के लिए गोवा जाते हैं।
रहने का खर्च: ₹800–₹1200 प्रति रात (हॉस्टल या होमस्टे)
खाने का खर्च: ₹150–₹200 प्रति दिन प्रति व्यक्ति
कैसे पहुंचें: ट्रेन से मदगांव स्टेशन या फ्लाइट से गोवा एयरपोर्ट।
🧭 गोवा में बजट कपल ट्रिप कैसे करें?
🏔 3. धर्मशाला – पहाड़ों में शांति
राज्य: हिमाचल प्रदेश
बजट: ₹8500–₹9500
क्यों जाएं:
अगर आप किसी स्थान पर ठंडी जगह की तलाश कर रहे हैं तो धर्मशाला आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है यहां पर आपको काफी सारे वॉटरफॉल देखने के लिए मिलते हैं इसके अलावा तिब्बती कैफे और पहाड़ पर आपको समय रिलैक्स कर सकते हैं और एक दूसरे के साथ समय बिता सकते हैं यह भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
रहने का खर्च: ₹500–₹700 प्रति रात
खाने का खर्च: ₹100–₹150 प्रति व्यक्ति प्रति दिन
कैसे जाएं: दिल्ली या चंडीगढ़ से बस/शेयर कैब
📍 ₹10000 में North India घूमने की जगहें
🏝 4. पुडुचेरी – फ्रेंच स्टाइल रोमांस
राज्य: तमिलनाडु
बजट: ₹9000–₹10000
क्यों जाएं:
पुडुचेरी में आपको यूरोपियन लुक दिखने वाला है यहां पर आपको बाइक टाउन की गालियां कैफ़े और रोमांटिक मूड चारों देखने के लिए मिल जाएगा आप पुडुचेरी काफी आसानी से जा सकते हैं
रहने का खर्च: ₹600–₹1000 प्रति रात
खाने का खर्च: ₹150–₹200 प्रति दिन
कैसे जाएं: चेन्नई से बस या ट्रेन
🌿 5. उज्जैन और ओंकारेश्वर
राज्य: मध्यप्रदेश
बजट: ₹7000–₹9000
क्यों जाएं:
अगर आप कुछ आध्यात्मिक के साथ सुकून भरा अनुभव चाहते हैं तो आपको भगवान शंकर की नगरी उज्जैन जरूर जाना चाहिए यह खूबसूरत जगह है जहां पर सावन के महीने में बड़ी संख्या में लोग यहां पर जाते हैं और यह एक सस्ता शहर भी है अगर आपका बजट 10000 से कम है तो आप उज्जैन का ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं।
रहने का खर्च: ₹500–₹700 प्रति रात
खाने का खर्च: ₹100 प्रति दिन
कैसे जाएं: इंदौर से ट्रेन या बस
💡 Travel Tips: ₹10000 में कपल ट्रिप सफल कैसे बनाएं?
- ऑफ सीजन में जाएं: होटल और ट्रांसपोर्ट सस्ते मिलते हैं।
- Local Transport यूज़ करें: Auto या शेयर कैब से पैसा बचेगा।
- Street Food खाएं: टेस्टी भी और बजट फ्रेंडली भी।
- Online Hotel Deals देखें: Goibibo, MakeMyTrip जैसे ऐप्स में अक्सर छूट मिलती है।
📍 Total Budget Breakdown (Per Couple):
खर्चा | अनुमानित राशि |
---|---|
यात्रा (ट्रेन/बस) | ₹3000 |
होटल (2 रातें) | ₹1600–₹2400 |
खाना | ₹1000–₹1200 |
साइटसीनिंग + लोकल ट्रैवल | ₹1500–₹2000 |
कुल | ₹9000–₹10000 |
🤔 FAQs – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q1. ₹10000 में कपल ट्रिप के लिए बेस्ट टाइम क्या है?
Ans: ऑफ-सीजन (जून-जुलाई या फरवरी-मार्च) बेस्ट है जब रेट कम होते हैं।
Q2. क्या ₹10000 में फ्लाइट ट्रिप हो सकती है?
Ans: अगर आप पहले से प्लान करें और ऑफर में बुकिंग करें तो शॉर्ट डिस्टेंस फ्लाइट्स (जैसे मुंबई–गोवा) हो सकती हैं।
Q3. होटल या होमस्टे – कौन बेहतर रहेगा?
Ans: कपल्स के लिए होमस्टे ज़्यादा रोमांटिक और सस्ता option होता है।
✅ निष्कर्ष:
आज के समय में घूमने कौन नहीं चाहता और जब आपका बजट काम हो तो आपके लिए घूमने का मजा काम हो जाता है लेकिन जब पैसे कम होते हैं और आपका सपना बड़ा होता है तो काफी सारी प्रॉब्लम आती है लेकिन अगर आप सही जगह सही डेस्टिनेशन और सही चीजों का सिलेक्शन करते हैं तो आप कम पैसे में भी एक अच्छा प्लान कर सकते हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल Couple trip under ₹10000 kaha karein अच्छा लगता है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।
👉 और आइडियाज़ के लिए जरूर पढ़ें:
₹10000 में Solo Trip कहां करें?
₹12000 में Backpacking India Guide
अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो, तो इसे शेयर करें और touristloan.online पर और भी ट्रैवल आइडियाज़ पढ़ें।
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं