goa me ghumne ki jagah – गोवा भारत का एक प्रसिद्ध राज्य जो भारत के पश्चिमी तट पर स्थित है यह राज्य अपनी खूबसूरती और समुद्री बीचो के लिए प्रसिद्ध है यहां पर आपको कई प्रकार के चर्च देखने के लिए मिलते हैं भारत का गोवा सबसे छोटा राज्य है इसकी राजधानी पंजी है यह दो भागों में बंटा हुआ है उत्तरी गोवा और दक्षिणी गोवा गोवा में आपको कई सारे समुद्र बीच देखने को मिलते हैं इसके अलावा गोवा का अपना एक अलग इतिहास रहा है अगर आप घूमने के लिए जा रहे हैं तो आप भारत की सबसे ज्यादा घूमने जाने वाली जगह गोवा घूमने के लिए जा सकते हैं अगर आप गोवा घूमने के लिए जा रहे हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल में बने रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको goa me ghumne ki jagah से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे
1. कालंगुटे बीच (Calangute Beach) – goa m ghumne ki jagah
कालंगुटे बीच उत्तर गोवा का सबसे लोकप्रिय और फेमस समुद्री बीच है इसे बीचेज की रानी कहा जाता है यह बीच टूरिस्टो को अपनी ओर आकर्षित करता है चाहे आप एडवेंचर पसंद करते हो या आप शांति चाहते हो या आप मस्ती के मूड में हो पणजी से यह 15 किलोमीटर दूर उत्तर में स्थित है यहां पर आप वॉटर स्पोर्ट्स सन बाथिंग शॉपिंग और नाइट लाइफ का मजा ले सकते हैं इस बीच पर आपको सभी प्रकार की होटल देखने को मिलती है आप अपनी आवश्यकता अनुसार कोई भी होटल ले सकते हैं अगर आप गोवा घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह भी देखने के लिए जरूर जाना चाहिए
2. बागा बीच (Baga Beach) – ghumne ki jagah in goa
बागा बीच उत्तर गोवा का एक प्रसिद्ध बीच है जो मुख्य रूप से अपने नाइट लाइफ के लिए प्रसिद्ध है इस बीच पर बड़ी मात्रा में पार्टी की जाती है यह जगह वाटर स्पोर्ट और बीच के लिए जाना जाता है यह कालंगुटे बीच के बिल्कुल पास में स्थित है इन दोनों को अक्सर गोवा का सबसे मस्त टूरिस्ट जॉन माना जाता है यहां पर भी आप पार्टी म्यूजिक एडवेंचर और नॉनस्टॉप मस्ती कर सकते हैं इसके अलावा भी आप यहां पर बहुत कुछ कर सकते हैं यहां पर आपको एक से बढ़कर एक फाइव स्टार तक होटल देखने को मिलती है अगर आप घूमने के शौकीन है और आप गोवा गए हैं तो आपको यह अभी देखने के लिए जरूर जाना चाहिए
3. फोर्ट अगुआडा (Fort Aguada) – goa mein ghumne ki jagah
फोर्ट अगुआडा 17 बी शताब्दी में बना पुर्तगाली किला है अरब सागर के किनारे पर यह स्थित है और सूर्यास्त के समय यहां का व्यू काफी अच्छा लगता है यह किला एक ऐतिहासिक किला है और यहां पर आपको एक लाइट हाउस भी देखने को मिलता है अगर आप गोवा घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह किला देखने के लिए भी जरूर जाना चाहिए यह किला पुर्तगाली शैली को दिखाता है इस किले की दीवारें काफी ज्यादा मजबूत है जिससे दुश्मन इतनी आसानी से इस किलो को नहीं जीत सकता था
4. दूधसागर झरना (Dudhsagar Waterfalls)
दूधसागर झरना गोवा और कर्नाटक की सीमा पर स्थित है खूबसूरत झरना है इसे भारत के सबसे ऊंचे और सुंदर झरनो में गिना जाता है इसका नाम दूध सागर इसलिए पड़ा क्योंकि जब ऊंचाई से गिरता है तो ऐसा लगता है कि मानो दूध की धारा पहाड़ों से बह रही हो यह झरना नदी पर स्थित है इसकी ऊंचाई लगभग 310 मीटर है अगर आप गोवा घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह झरना देखने के लिए भी जरूर जानी चाहिए आपने फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में एक फेमस सीन देखा होगा जहां पर ट्रेन रूकती है वह सीन यहीं पर शूट क्या गया थी
5. पणजी और मीरामार बीच – goa ghumne ki jagah
पणजी गोवा की राजधानी है और मंदोपा नदी के किनारे बसा एक खूबसूरत और शांत शहर है यह सेहर पुर्तगाली सैली से बना हुआ है वहीं पर आपको मीरामार भी देखने को मिलता है जो पणजी शहर के पास में स्थित एक सुंदर और शांति से भरपूर समुद्री बीच है यह लोकल लोगों और परिवारों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय है यहां आप रंगीन पुर्तगाली सेली और चर्च और मंदिरों का सुंदर संगम देख सकते हैं पणजी से यह तीन से चार किलोमीटर की दूरी पर है यह जगह काफी ज्यादा शांत स्वच्छ और फैमिली फ्रेंडली है यहां से आप सूर्यास्त बहुत ही खूबसूरत देखने को मिलता है पास में कई सारे कैफ़े हैं पणजी और मीरामार के पास दो होटल रिसोर्ट और होमस्टे मिलते हैं हर बजट के अनुसार आप यहां पर रह सकते हैं अगर आप गोवा घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह जगह देखने के लिए भी जरूर जाना चाहिए
गोवा घूमने कब जाएं – goa me ghumne ki jagah
दोस्तों आप गोवा घूमने जा रहे हैं तो आपको सर्दी के मौसम में गोवा घूमने के लिए जाना चाहिए क्योंकि गोवा में सर्दी के मौसम में 15 से 25 डिग्री के बीच टेंपरेचर रहता है इसके अलावा बारिश के मौसम में भी यहां का माहौल काफी अच्छा रहता है और चारों तरफ आपको हरियाली देखने को मिलती है गर्मी के मौसम में यह थोड़ी गर्मी ज्यादा रहती है लेकिन फिर भी आप गर्मी के मौसम में भी जा सकते हैं
निष्कर्ष – goa me ghumne ki jagah
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको गोवा के बारे में बताया है आप गोवा किस प्रकार जा सकते हैं गोवा में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह है और गोवा घूमने के लिए हमें किस मौसम में जाना चाहिए अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि आप कौन से मौसम में जा सकते हैं तो आप हमें कमेंट करके बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल goa me ghumne ki jagah कैसा लगा धन्यवाद
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं