gujarat me ghumne ki jagah – गुजरात भारत के पश्चिमी तट पर स्थित एक समृद्ध और समृद राज्य है यह राज्य अपनी संस्कृति इतिहास और मेहमान नाबाजी के लिए काफी ज्यादा फेमस है गुजरात की राजधानी गांधीनगर है जबकि गुजरात का सबसे बड़ा शहर अहमदाबाद है यहां पर बोले जाने वाली भाषा गुजराती है और लोग यहां पर काफी मेहमान नवाज और बिजनेसमैन होते हैं गुजरात का इतिहास काफी पुराना रहा है गुजरात में आपको हड़प्पा सभ्यता के लोकल जैसे स्थानों को देख सकते हैं यहीं पर आपको सोमनाथ मंदिर द्वारका और रानी की वाब जैसे ऐतिहासिक टूरिस्ट प्लेस देखने को मिलते हैं महात्मा गांधी का जन्म भी गुजरात के पोरबंदर में हुआ है गुजरात में आपको कच्छ का रेगिस्तान देखने को मिलता है जो एक ऐसा रेगिस्तान है जिसमें केवल नमक पाया जाता है गुजरात भारत का ऐसा राज्य जिसकी 1600 किलोमीटर की सीमा समुद्र से लगती है अगर आप घूमने को जाना चाहते हो तो बने रहें इस आर्टिकल में gujarat me ghumne ki jagah से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे
1 – कच्छ का रण (Rann Of Kutch) – gujarat ke aas paas ghumne ki jagah
कच्छ का रण गुजरात के कच्छ जिले में स्थित दुनिया का सबसे बड़ा नमक रेगिस्तान है जो 26000 वर्ग किलोमीटर में फैला है यह रेगिस्तान का हिस्सा है कभी यह अरब सागर का हिस्सा था लेकिन अब यह नमक की सफेद चादर से देखा अनोखा रेगिस्तान है मानसून में यह पानी से भर जाता है और सर्दियों में सुख कर चमकदार मैदान पर बन जाता है यहां कच्छ का रण नवंबर से फरवरी के बीच गुजरात की संस्कृति में मनाया जाता है अगर आप गुजरात घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह जगह देखने के लिए जरूर जाना चाहिए
2- मांडवी समुद्र तट (Mandvi Beach) – gujarat m ghumne ki jagah
मांडवी समुद्र तट गुजरात के कच्छ जिले में मांडवी शहर के पास अरब सागर के तट पर स्थित एक खूबसूरत और पापुलर टूरिस्ट प्लेस है यह अहमदाबाद से लगभग 400 किलोमीटर दूर है मांडवी कवि कच का एक महत्वपूर्ण बंदरगाह था और आज अपनी प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक धरोहर के लिए जाना जाता है यह समुद्र तट काफी खूबसूरत जगह है यहां पर आपको सुनहरी रेत नीला पानी और लंबा बीच देखने को मिलता है यहां पर शाम के समय का मौसम काफी अच्छा रहता है समुद्र तट पर खजूर के पेड़ और शांत वातावरण इसे और भी ज्यादा खूबसूरती प्रदान करते हैं यहां पर आपको कई वीआईपी फाइव स्टार होटल देखने को मिलती है इसके अलावा यहां पर आप वाटर स्पोर्ट घोड़े की सवारी अगर आप गुजरात घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह जगह घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए
3- लाखोटा किला – ghumne ki jagah in gujarat
लखोटा किला गुजरात के जामनगर शहर में वरमल झील के बीच एक छोटे से आयरलैंड पर स्थित है यह किला अपनी अनोखी वास्तुकला और सांस्कृतिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है यह जामनगर के साही इतिहास का प्रतीक है लखोटा का किला 19वीं शताब्दी में जामनगर के महाराज जाम रणमल की तृतीय द्वारा बनाया गया था इसे 1834 से 1839 और 40 में आए सूखे के दौरान सयता के रूप में उसे क्या गया था ताकि लोगों को रोजगार मिल सके मूल रूप से यह एक रक्षा किला था जिसे दुश्मनों से बचाव के लिए डिजाइन किया गया था चारों ओर झील होने के कारण यह एक प्राकृतिक खाई की तरह काम करता है कहा जाता है कि इसकी लागत 1 लाख कोड़ी थी जिससे इसका नाम लखोटा पड़ा अगर आप गुजरात घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह जगह घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए
4.पोरबंदर – gujarat mein ghumne ki jagah
पोरबंदर गुजरात के खूबसूरत शहरों में से एक है यह अरब सागर के किनारे स्थित है यही महात्मा गांधी का जन्म स्थान है जहां उनका घर कीर्ति मंदिर अब एक टूरिस्ट जगह बन रहा है प्राचीन काल में इसे सुदामापुरी कहा जाता था जो भगवान कृष्ण के मित्र सुदामा से जुड़ा है यहां का शांत समुद्र तट पोरबंदर बीच और सुदामा मंदिर प्रमुख टूरिस्ट प्लेस है यहां पहुंचने के लिए पोरबंदर रेलवे स्टेशन से जाना होगा अगर आप गुजरात घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह जगह देखने के लिए जरूर भी जान जरूर जाना चाहिए पहले के समय में यह व्यापार का मुख्य केंद्र हुआ करता था
5.सूरत – gujarat ghumne ki jagah
सूरत गुजरात का एक प्रमुख शहर है जो तापी नदी के किनारे पर बसा हुआ है यह भारत का डायमंड किंग है और टेक्सटाइल कैपिटल के नाम से भी प्रसिद्ध है अपनी व्यापारिक समृद्धि स्वच्छता और तेजी से बढ़ते विकास के लिए सूरत जाना जाता है सूरत का इतिहास 16वीं सदी में शुरू होता है जब यह एक महत्वपूर्ण बंदरगाह था जहां पुर्तगाली डच और अंग्रेजों ने व्यापार किया था मुगल काल में यह समृद्ध व्यापारिक केंद्र था 1612 में ईस्ट इंडिया कंपनी ने यहां पर पहला व्यापारिक गड बनाया सूरजपुर या सूरज की नगरी से इसका नाम सूरत पड़ा अगर आप घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको सूरत घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए सूरत काफी खूबसूरत शहर है और यहां पर कपड़े बनाने का काम बड़े पैमाने पर किया जाता है सूरत की साड़ियां पूरे भारत में फेमस है इसके अलावा हीरे की कटाई पॉलिसी का सूरत केंद्र रहा है
सूरत घूमने के लिए कब जाएं – gujarat me ghumne ki jagah
सूरत घूमने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च के बीच का है जब सर्दियों का मौसम होता है इस दौरान टेंपरेचर 15 से 30 डिग्री के बीच रहता है जो मौसम साफ और ठंडा रहता है इस समय समुद्र तट ऐतिहासिक प्लेस घूमने के लिए काफी अच्छा है इसके अलावा गर्मियों में यहां पर टेंपरेचर 35 से 45 डिग्री तक रहता है और बारिश में भी आप घूमने के लिए जा सकते हैं बारिश में मैं यहां का टेंपरेचर ठीक रहता है जिससे आपको बारिश में भी घूमने में काफी अच्छा लगेगा
निष्कर्ष – gujarat me ghumne ki jagah
दोस्त हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको सूरत में घूमने की जगह के बारे में बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि आप सूरत घूमने के लिए कौन से महीने में जा सकते हैं तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं की आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल gujarat me ghumne ki jagah कैसा लगा धन्यवाद
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं