और समृद्ध संस्कृति से भरपूर है यह नागालैंड मिजोरम असम और वर्मा से घिरा हुआ है मणिपुर का डांस काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और यहां के प्रमुख त्यौहार में होली दीपावली आदि शामिल है मणिपुर की मुख्य भाषा मेहतई है और भी कई सारी भाषाएं बोली जाती हैं 1949 में भारत में विलय के बाद 1972 में से पूर्ण राज्य का दर्जा मिला मणिपुर में सबसे ज्यादा कृषि की खेती की जाती है जिनमे चावल मक्के शामिल हैं अगर आप मणिपुर घूमने के लिए जा रहे हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल में बने रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको मणिपुर में घूमने भी संबंध सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे
1. इम्फाल – manipur me ghumne ki jagah
इंफाल मणिपुर राज्य की राजधानी है और सबसे बड़ा शहर है जो पूर्वोत्तर भारत के प्रमुख सांस्कृतिक ऐतिहासिक और टूरिस्ट केंद्र में से एक है यह शहर घाटियों और पहाड़ियों से घिरा हुआ है जो प्राकृतिक सुंदरता और समृद्ध विरासत के लिए प्रसिद्ध है यहां पर आपको कंगला किला देखने को मिलता है जो मणिपुर के सौर्य इतिहास का प्रतीक है इस किले का निर्माण 16वीं शताब्दी में किया गया था
2. तामेंगलांग – manipur me ghumne ki jagah
अगर आप मणिपुर घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको मणिपुर के पश्चिमी भाग में स्थित जिला तामेंगलांग घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए यह अपने प्राकृतिक खूबसूरती घने जंगल नदियों और आदिवासी संस्कृति के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है यह मुख्य रूप से नागा समुदाय के लिए जाना जाता है जो अपने पारंपरिक जीवन शैली और परम्पराओं को अभी भी संजोए हुए हैं यहां की नदी प्रमुख नदी है जो बांग्लादेश तक बहती है यहां ऑरेंज फेस्टिवल मनाया जाता है जिसे आप मणिपुर का संतरा बोल सकते है और भी आपके यहां पर बहुत कुछ देखने के लिए मिल जाएगा अगर आप मणिपुर घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको तामेंगलांग घूमने के लिए अभी जरूर जाना चाहिए
3. थौबल – manipur me ghumne ki jagah
थौबल जिला मणिपुर की राजधानी इंफाल के पास ही बसा हुआ है यहां की साफ सुखी सड़के इस जिले को एकदम सुकून भरी और प्यारी जगह बना देती है अगर आप भीड़भाड़ से दूर लोकल कलर और नेचर के पास जाना चाहते हैं तो थौबल एकदम परफेक्ट जगह है यहां पर घूमने के लिए आपको बहुत कुछ मिल जाएगा जिनमें झील और भी बहुत कुछ मिल जाएगा थौबल जाओगे तो याह धान सरसों सब्जियों की खेती बड़े पैमाने पर होती है खेतों के बीच से जाती हुई सड़के और खुला आसमान ट्रैवलर को आंखों को सुकून दे देता है थौबल के लोग फुटबॉल को काफी पसंद करते हैं और यहां के युवा राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल खेलते हैं अगर आप यहां पर जा रहे हैं तो आपको फुटबॉल प्रेमियों से जरूर मिलना चाहिए
4. लोकटक झील – manipur me ghumne ki jagah
मणिपुर के विष्णुपुर जिले में स्थित लोकतक झील पूर्व उत्तर भारत की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील है यह झील अपने दीपों के लिए प्रसिद्ध है जो मिट्टी वनस्पति और जैविक पदार्थ के मिश्रण से बने होते हैं इन झील पर कई लोग अपने घर बना कर रहते हैं जिससे यह झील और भी अनोखी बन जाती है लोकतक झील के भीतर दुनिया का एकमात्र तैरता हुआ नेशनल पार्क है यह पार्क मणिपुर के राज्य पशु शंघाई हिरण का अंतिम प्राकृतिक आवास है जिसे नाचता हुआ हिरण भी कहा जाता है इसके अलावा यहां कई सारी जलीय वनस्पति भी देखने को मिलती हैं और कई सारी पक्षी की प्रजाति भी आपको लोकतक झील में देखने को मिलती हैं अगर आप मणिपुर घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको लोकतक झील घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए
5. कांगला किला – manipur me ghumne ki jagah
कांगला किला मणिपुर की राजधानी इंफाल का एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर है इसे मणिपुर के मेहताई राजवंश का दिल माना जाता है जो सदियों से इस क्षेत्र की शक्ति और संस्कृति का प्रीतिक है मणिपुर के टूरिस्ट स्थान के बारे में पूछा है और कंगला किला निश्चित रूप से उनमें से एक खास जगह है इंफाल के बीचों बीच इंफाल नदी के किनारे यह किला बसा हुआ है इस किले का निर्माण मणिपुर के राजाओं ने किया था और 1891 में ब्रिटिश ने इसे अपने कब्जे में ले लिया और 2004 में इसे असम राइफल से वापस मणिपुर सरकार को सौंप दिया गया अभी यह मणिपुर में है और आप इस किले मैं घूमने के लिए जरूर जाएं अगर आप मणिपुर जाते हैं तो
मणिपुर घूमने के लिए कब जाएं – manipur me ghumne ki jagah
मणिपुर घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च के बीच होता है क्योंकि इस समय यहां का तापमान 10 डिग्री से 25 डिग्री होता है जो ट्रैवल ट्रैकिंग करने के लिए एकदम परफेक्ट समय होता है यहां पर आने वाले टूरिस्टो और नीला आसमान हर जगह सुकून देखने को मिलता है इसके अलावा आप बरसात के मौसम में भी याह घूमने के लिए जा सकते हैं लेकिन बरसात के मौसम में बारिश होती है जिससे यहां के रोड पर कीचड़ जम जाती है अगर आप गर्मी में मणिपुर जाना चाहते हैं तब भी यहां जा सकते हैं क्योंकि मणिपुर का तापमान 30 डिग्री से ज्यादा नहीं जाता और दोपहर में थोड़ी उमस रहती है आप अपनी आवश्यकता अनुसार मणिपुर घूमने के लिए जा सकते हैं
निष्कर्ष – manipur me ghumne ki jagah
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको मणिपुर के बारे में बताया है आप मणिपुर किस प्रकार जा सकते हैं मणिपुर में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह है और मणिपुर कैसा राज्य है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि हम मणिपुर किस प्रकार जा सकते हैं और कहां-कहां मणिपुर में घूम सकते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल manipur me ghumne ki jagah कैसा लगा धन्यवाद
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं