अगर आप यूरोप का सपना देख रहे हैं और आप एक खूबसूरत देश यूरोप का घूमने के लिए जाना चाहते हैं जहां पर आपको खूबसूरत नहर खूबसूरत गार्डन और मॉडर्न आर्किटेक्चर का एक्सपीरियंस मिले तो आप Netherlands Tour Package from India आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है नीदरलैंड को हॉलैंड भी कहा जाता है और यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता खूबसूरती और एडवांस सिटी लाइफ के लिए काफी ज्यादा फेमस है अगर आप हमारे इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ते हैं तो हम हमारे इस आर्टिकल में नीदरलैंड टूर पैकेज विद प्राइस के बारे में सारी जानकारी विस्तार से बताएंगे।
✈️ नीदरलैंड्स टूर पैकेज प्राइस लिस्ट (2025)
अगर आपने अगर नीदरलैंड घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो आपको काफी सारे टूरिस्ट पैकेज मिल जाते हैं जिनमें सबसे पहले 80000 का है जिसमें आपको पांच नाइट और 6 दिन का टूर रहने वाला है इसके बाद 120000 वाला पैकेज आता है इसमें आपको 6 नाइट और 7 दिन का टूर रहने वाला है जिसे नीदरलैंड हनीमून पैकेज के नाम से जाना जाता है तीसरा फैमिली नीदरलैंड टूर पैकेज है जिसमें 130000 रुपए में आपके 7 -night और 8 दिन का टूर देने वाला है चौथा लग्जरी नीदरलैंड टूर पैकेज डेढ़ लाख रुपए में आपको आठ नाइट और 9 दिन का टूर रहने वाला है आप अपनी आवश्यकता अनुसार इनमें से किसी भी टूर पैकेज को बुक कर सकते हैं
- Budget Netherlands Tour Package – ₹80,000 (5 Nights / 6 Days)
- Amsterdam Canal Cruise
- Tulip Garden Visit (Spring Season)
- Local Food Tour
- Netherlands Honeymoon Package – ₹1,20,000 (6 Nights / 7 Days)
- Romantic Candle Light Dinner in Amsterdam
- Keukenhof Garden
- Windmill Village Tour
- Family Netherlands Tour Package – ₹1,30,000 (7 Nights / 8 Days)
- Van Gogh Museum Visit
- Family Bike Ride in Amsterdam
- Rotterdam + Hague Tour
- Luxury Netherlands Tour Package – ₹1,50,000 (8 Nights / 9 Days)
- 4-Star/5-Star Hotel Stay
- Private Car Transfers
- Guided City Tours
👉 अगर आप बजट फ्रेंडली इंटरनेशनल ट्रिप देख रहे हैं तो आप ₹80,000 में Spain Tour Package भी देख सकते हैं।
🌍 नीदरलैंड्स में घूमने की टॉप जगहें
- Amsterdam – नहरों का शहर और nightlife के लिए पॉपुलर ।
- Rotterdam – मॉडर्न आर्किटेक्चर और शॉपिंग हब।
- Keukenhof Garden – दुनिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन।
- Zaanse Schans – पारंपरिक विंडमिल और डच कल्चर।
- The Hague – डच सरकार का मुख्यालय और म्यूजियम्स।
अगर आप नेचर और पहाड़ों के शौकीन हैं तो भारत में भी बेहतरीन जगहें हैं जैसे मेघालय में घूमने की जगहें जो आपको यूरोप जैसी वाइब देंगी।
🏨 ठहरने और कैसे पहुँचे
- कैसे पहुँचे:
भारत से नीदरलैंड के लिए दिल्ली मुंबई बेंगलुरु से आपके लिए डायरेक्ट फ्लाइट मिल जाएगी जिसकी कीमत लगभग 45000 से 60000 के आसपास रहने वाली है यानी कि आप अगर नीदरलैंड जाना चाहते हैं तो आपके लिए भारत से ही डायरेक्ट फ्लाइट मिल जाएगी। - कहाँ ठहरें:
- Budget Hotels – ₹4,000 – ₹6,000 per night
- Mid Range Hotels – ₹7,000 – ₹10,000 per night
- Luxury Hotels – ₹15,000+ per night
अगर आप ट्रेवल को बजट में प्लान करना चाहते हैं तो आप ₹10,000 में Solo Trip वाले ऑप्शन्स भी चेक कर सकते हैं।
📅 नीदरलैंड्स घूमने का सही समय
नीदरलैंड घूमने का सबसे अच्छा समय अप्रैल से मई के बीच होता है इस समय मौसम काफी अच्छा रहता है और घूमने के लिए काफी अच्छा माना जाता है इसके अलावा जून से सितंबर आपको समर सीजन भी घूमने के लिए काफी अच्छा माना जाता है आप इस समय भी घूमने के लिए जा सकते हैं दिसंबर में भी आप नीदरलैंड घूमने के लिए जा सकते हैं क्योंकि इस समय क्रिसमस और न्यू ईयर मार्केट में रहती है
- April – May (Spring Season) → Tulip Garden का बेस्ट टाइम
- June – September (Summer Season) → Sightseeing और Outdoor Activities
- December (Winter) → क्रिसमस मार्केट्स और Snow View
भारत में भी अगर आप मॉनसून में हरे-भरे पहाड़ देखना चाहते हैं तो सिक्किम में घूमने की जगहें आपके लिए बेस्ट होंगी।
📑 नीदरलैंड्स जाने के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स
नीदरलैंड जाने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए अगर आपके पास यह डॉक्यूमेंट है तो आप काफी आसानी से नीदरलैंड जा सकते हैं जैसे आपके पास एक वैलिड पासपोर्ट होना चाहिए जो 6 महीने वैलिडिटी के साथ तो इसके अलावा आपके पास एक टूरिस्ट वीजा होना चाहिए ट्रैवल इंश्योरेंस रिटर्न फ्लाइट टिकट और होटल बुकिंग कंफर्मेशन सब आपके पास है तो आप नीदरलैंड घूमने के लिए काफी आसानी से जा सकते हैं
- वैलिड पासपोर्ट (6 महीने वैलिडिटी के साथ)
- Schengen Visa (Tourist Visa)
- Travel Insurance
- Return Flight Tickets
- Hotel Booking Confirmation
❓ FAQs – Netherlands Tour Packages from India
Q1. भारत से नीदरलैंड्स का पैकेज कितना है?
👉 ₹80,000 से ₹1,50,000 तक (डिपेंड करता है पैकेज और दिनों पर)।
Q2. नीदरलैंड्स जाने के लिए वीज़ा चाहिए?
👉 हाँ, Schengen Visa ज़रूरी है।
Q3. नीदरलैंड्स घूमने का सबसे अच्छा समय कौन सा है?
👉 April – May (Tulip Season) और June – September (Summer Season)।
Q4. क्या नीदरलैंड्स में Honeymoon पैकेज मिलता है?
👉 हाँ, ₹1,20,000 से शुरू होने वाले 6-7 दिन के पैकेज Honeymoon Couples के लिए बेस्ट हैं।
🔗 Extra Travel Inspiration
अगर आप और जगहें एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो देखें:
✅ निष्कर्ष
नीदरलैंड यूरोप की सबसे खूबसूरत जगह मानी जाती है जहां आपको रोमांस कल्चर मॉडल सिटी और प्रकृति का परफेक्ट कांबिनेशन देखने के लिए मिलता है अगर आपका बजट 80000 से डेढ़ लाख तक है तो आप काफी आसानी से Netherlands Tour Package from India बुक कर सकते हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद।
👉 अधिक जानकारी और ऑफिशियल अपडेट्स के लिए देखें Netherlands Tourism Official Website।
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं