tripura me ghumne ki jagah – त्रिपुरा भारत के उत्तर पूर्वी हिस्से में स्थित एक सुंदर सांस्कृतिक और प्राकृतिक विविधताओं से भरपूर राज्य है यह भारत का तीसरा सबसे छोटा राज्य है लेकिन ऐतिहासिक धरोहर पहाड़ियों और जनजाति संस्कृति और मंदिरों के कारण यह टूरिस्ट के लिए बहुत खास है त्रिपुरा की राजधानी अगरतला है और इसकी स्थापना 21 जनवरी 1972 को हुई थी त्रिपुरा में कुल 8 जिले हैं यहां पर बोली जाने वाली भाषा बांग्ला और हिंदी है यहां पर हिंदू धर्म में बड़ी संख्या में है और इसका 85 परसेंट हिस्सा बांग्लादेश से लगा हुआ है यहां पर घूमने के लिए आपको काफी सारी जगह मिल जाएंगे अगर आप अगरतला घूमने के लिए जा रहे हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको त्रिपुरा घूमने की जगह के बारे में विस्तार से बताएंगे
1. नीरमहल – tripura me ghumne ki jagah
नीरमहल त्रिपुरा का सबसे प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थान है जिसे जलमहल भी कहा जाता है यह त्रिपुरा की एकमात्र ऐसी रचना है जो झील के बीचो बीच बनी हुई है और राजस्थान शैली के लिए जानी जाती है यह स्थान आपको त्रिपुरा में देखने को मिलता है इसका निर्माण 1930 में किया गया था और 1938 में यह बनाकर पूरी तरह से तैयार हुई महाराज वीर विक्रम किशोर मानिक बहादुर ने इस झील को बनवाया था यह अगर टाला से लगभग या 53 किलोमीटर दूर है यह महल पानी के बीच बना हुआ है अगर आपको इस महल पर जाना है तो आपको नाव में बैठकर यहां पर जाना होगा अगर आप त्रिपुरा घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह जगह घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए
2. कमलसागर झील – tripura me ghumne ki jagah
कमल सागर झील त्रिपुरा की एक प्राचीन सुंदर और मानव निर्मित झील है जो प्राकृतिक सुंदरता धार्मिक महत्व और भारत बांग्लादेश सीमा के पास में स्थित होने के कारण काफी ज्यादा लोकप्रिय है यह स्थान टूरिस्ट और श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र है कमल सागर झील आपको सिपाहीजिला जिले में देखने को मिलती है जो अगर तला से लगभग 27 किलोमीटर दूर है इस झील का निर्माण 15वीं शताब्दी में महाराज द्वारा करवाया गया था झील के पास ही आपको काली मंदिर देखने को मिलता है जिसे कमला देवी मंदिर कहा जाता है मंदिर की प्रतिमा महाकाली और मां लक्ष्मी दोनों के रूप में देखी जा सकती है अगर आप त्रिपुरा घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह झील घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए
3. जंपुई हिल्स – tripura me ghumne ki jagah
जंपुई हिल्स त्रिपुरा की सबसे ऊंची और ठंडी जगह है जो अपनी संतरे के बागानों शानदार सूर्य उदय और सूर्यास्त और आदिवासी संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है यह जगह टूरिस्ट के लिए काफी अच्छी हिल स्टेशन मानी जाती है और त्रिपुरा के सबसे सुंदर टूरिस्ट स्थान में से एक है यह जगह काफी ज्यादा ऊंचाई पर बनी हुई है और लगभग 1000 मीटर की ऊंचाई पर है और अगरतला से लगभग 200 किलोमीटर दूर है जंपुई हिल्स से मिजोरम की पहाड़ियां बांग्लादेश के मैदान और आसपास की पहाड़ियों का मनोहर दृश्य दिखाई देता है यह स्थान फोटोग्राफी और नेचर लवर के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है यहां हर साल ऑरेंज टूरिस्ट फेस्टिवल भी मनाया जाता है यहां की जनजातियों मुजो है जो अपनी परंपरागत संगीत और नृत्य के लिए जानी जाती हैं अगर आप त्रिपुरा घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको जंपुई हिल्स घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए
4. उन्नकोटि – tripura me ghumne ki jagah
उन्नकोटि दरभंगा का एक रहस्यमई अत्यधिक खास स्थान है जहां हजारों साल पुरानी विशाल चट्टानों पर देवी देवताओं की मूर्तियां उकेरी गई है यह स्थान न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बल्कि शिल्प कला इतिहास में रुचि रखने वालों के लिए काफी खास है अगरतला की राजधानी से यह 180 किलोमीटर दूर है और 7 बी से नवी शताब्दी के बीच बनाया गया था यहां भगवान शिव की 30 फीट ऊंची मूर्ति चट्टान पर बनाई गई है मूर्ति के सिर पर विशाल मुकुट और कानों में बड़ी-बड़ी झुमके जैसी आकृतियां बनी है इसके अलावा आपके यहां पर भगवान गणेश माता दुर्गा नंदी बैल विष्णु और कई सारे देवताओं की मूर्तियां भी यहां पर देखने को मिल जाएगी पूरे पहाड़ी में लगभग एक करोड़ में एक काम मूर्तियां है अगर आप त्रिपुरा जा रहे हैं तो आपको यह जगह देखने के लिए अभी जरूर जाना चाहिए
5. दुम्बूर झील – tripura me ghumne ki jagah
दुम्बूर झील त्रिपुरा की एक बहुत सुंदर झील है जो आपने नीली जलधारा हरे भरे जंगल और दीपों के लिए जानी जाती है यह झील एक प्राकृतिक सौंदर्य और खूबसूरती का खजाना है जो खासकर प्रकृति प्रेमी और फोटोग्राफरों के लिए काफी ज्यादा खूबसूरत स्थान है झील के बीच में लगभग 48 छोटा दीप स्थान है जो काफी ज्यादा आकर्षित बनाते हैं इन दीपों की यात्रा करना टूरिस्ट को काफी ज्यादा पसंद आता है और सर्दी में यहां पर माइग्रेशन पक्षियों का ठिकाना बन जाता है इस झील में आप वोटिंग वगैरा का भी मजा ले सकते हैं और चारों तरफ आपको हरियाली देखने को मिलती है हर साल 14 जनवरी को झील के किनारे पवित्र स्नान किया जाता है और मेले का आयोजन भी किया जाता है अगर आप त्रिपुरा घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह जगह घूमने के लिए भी जरूर जाना चाहिए
त्रिपुरा घूमने के लिए कब जाएं – tripura me ghumne ki jagah
त्रिपुरा घूमने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च के बीच होता है जब मौसम डंडा सुहावना और घूमने के लिए अच्छा होता है इस समय ना तो ज्यादा गर्मी होती है ना ही बारिश होती है जिससे आप प्राकृतिक और शानदार ऐतिहासिक स्थल और सांस्कृतिक त्योहारों का आनंद बिना किसी परेशानी के ले सकते हैं अक्टूबर से मार्च सबसे अच्छा समय घूमने के लिए होता है अप्रैल से जून गर्मी होती है तापमान 30 डिग्री रहता है और उमस रहती है लेकिन इस समय पर भीड़ कम रहती है और पहाड़ी इलाके में मौसम काफी ज्यादा सुहाना रहता है जुलाई से सितंबर भारी वर्षा होती है ट्रैवल ट्रैकिंग और वोटिंग में परेशानी हो सकती है चारों तरफ हरियाली देखने को मिलती है
निष्कर्ष – tripura me ghumne ki jagah
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको त्रिपुरा के बारे में बताया था की त्रिपुरा में घूमने के लिए हमें किस प्रकार जाना चाहिए त्रिपुरा में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल त्रिपुरा में घूमने की जगह अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि हम त्रिपुरा में घूमने के लिए कब और कहां जा सकते हैं तो आप हमको कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल tripura me ghumne ki jagah कैसा लगा धन्यवाद
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं